चन्द्रभागा नदी में मिला नरेन्द्र नगर के अमीन का शव, संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Ad
खबर शेयर करें -

ऋषिकेश  :  नरेंद्र नगर तहसील में तैनात एक अमीन (पद का नाम) का शव संदिग्ध परिस्थितियों में ऋषिकेश ढालवाला में मिला है. चाद्रभागा नदी में ट्रांजिट कैंप के पीछे मिला है.  संदिग्ध परिस्थितियों में मिला ब्यक्ति  का शव. प्रथम दृष्टि हत्या की जताई जा रही है आशंका. मृतक के सर पर चोट के गंभीर निशान बताया जा रहे हैं।मौके पर पुलिस कर रही है मामले की छानबीन। फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पहुंची और  जांच पड़ताल की।अमीन का शव संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया.  ऋषिकेश मुनिकीरेती के ढाला वाला क्षेत्र  का है मामला । मौके पर  ऋषिकेश और मुनिकीरेती की पुलिस पहुंची.  मृतक का नाम कमलेश्वर प्रसाद भट्ट 51 साल, नरेंद्र नगर तहसील में अमीन पद पर तैनात, कल रात से नहीं लौटा था घर.  पुलिस पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट का भी इन्तजार कर रही है. मुनि की रेती से  SSI योगेश चन्द्र पाण्डेय के मुताबिक़, हमारी पुलिस टीम  भी गयी थी मौके पर ऋषिकेश की भी आई थी. चंद्रभागा नदी ऋषिकेश पुलिस थाना अंतर्गत आती है इसलिए  ऋषिकेश पुलिस ने शव का  पंचनामा भर पोस्ट मॉर्टम के लिए शव को मोर्चुरी भेज दिया है.

Ad