लक्ष्मण झूला के निर्माणाधीन बजरंग सेतु से गंगा में गिरे हेमंत सोनी का शव बरामद, एसडीआरएफ ने चलाया था सात दिन तक सर्च ऑपरेशन

खबर शेयर करें -
  • निर्माणाधीन बजरंग सेतु, लक्ष्मण झूला से एक व्यक्ति के गंगा नदी में गिरने एवं शव बरामदगी संबंधी
  • मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से की थी मदद की अपील खोजने में 

ऋषिकेश :  SDRF इंस्पेक्टर कविन्द्र सजवाण के मुताबिक़,  दिनांक 16.10.2025 को समय लगभग 10:10 बजे थाना लक्ष्मण झूला पर सूचना प्राप्त हुई कि निर्माणाधीन बजरंग सेतु से एक व्यक्ति गंगा नदी में गिर गया है।सूचना प्राप्त होने पर तत्काल पुलिस बल घटनास्थल पर पहुँचा। मौके पर जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि तीन व्यक्ति-

1. हेमंत सोनी, पुत्र स्वर्गीय आनंद सोनी, आयु 31 वर्ष, निवासी कटवारिया सराय, हौज खास, नई दिल्ली।

2. अमित सोनी, पुत्र विनोद सोनी, निवासी उपरोक्त।

3. अक्षत सेठ, पुत्र अरविंद सेठ, निवासी उपरोक्त, नई दिल्ली।

निर्माणाधीन पुल पर घूमने गए थे। घूमने के दौरान अचानक हेमंत सोनी पुल से नीचे गंगा नदी में गिर गया।घटना की सूचना पर एसडीआरएफ टीम ढालवाला को तत्काल सर्च एवं रेस्क्यू कार्य हेतु लगाया गया। टीम ढालवाला द्वारा लगातार विगत दिनों से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था।आज दिनांक 23.10.2025 को एसडीआरएफ टीम द्वारा सर्चिंग के दौरान हेमंत सोनी की बॉडी गंगा नदी से बरामद की गई है। शव की पहचान परिजनों द्वारा की गई है। बरामद शव को आवश्यक कार्रवाई हेतु जिला पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है। आपको बता दें, राज्य का निवासी होने के नाते,  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन कर की थी अपील.  सोनी को खोजने में मदद करें करके.

Ad