रायवाला प्रतीत नगर के शिव चौक में काटे गए बिना लाइसेंस वालो के चालान
रायवाला। रायवाला प्रतीत नगर शिव चौक पर रायवाला पुलिस ने दो पहिया वाहन बिना हेलमेट और बिना लाइसेंस के चालान काटे।आपको बता दें कि ग्रामीणों की शिकायत पर रायवाला थानाध्यक्ष प्रशिक्षु आईपीएस जितेंद्र चौधरी के दिशानिर्देश पर सड़क सुरक्षा व यातायात नियम को बनाए रखने के लिए में क्षेत्र में चालान काटने की कार्यवाही की जा रही है ।
ग्रामीणों का कहना है की 18 साल से कम उम्र के बच्चे फुल स्पीड में बाइक व स्कूटी चलाते हैं जिससे दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है।
सामाजिक कार्यकर्ता अलका क्षेत्रीय ने बताया कि यह थाना रायवाला पुलिस के द्वारा एक अच्छा कार्य किया जा रहा है जिससे कि माता-पिता भी सचेत होंगे अपने छोटे बच्चों को बाइक स्कूटी देते हुए। कम उम्र के बच्चों को बाइक स्कूटी ना दे। अन्य लोग भी बिना हेलमेट के बाइक ना चलाए। उन्होंने बताया कि अधिकतर एक्सीडेंट इसी कारण होते हैं फुल स्पीड में गलियों में भी बाइक स्पीड में चलाई जाती हैं। बुजुर्ग लोग ओर छोटे बच्चे दुर्घटना का शिकार हो जाते है।
चालान कार्यवाही करने वालो में रायवाला थाने से सब इंस्पेक्टर प्रीति सैनी और कांस्टेबल गार्गी, रूपल तोमर।