पूर्व सैनिकों और चैनई के छात्र छात्राओं में चला हिंदी संवाद, बच्चों ने आर्मी के अनुशासन और कार्यों की जानकारी एकत्रित की।
ऋषिकेश: रमन सेवा समिति, तपोवन के तत्वाधान में के सी हाई स्कूल चेन्नई के 17 छात्र छात्राओं का एक दल पहुंचा ऋषिकेश भ्रमण पर जहां उनको हिंदी भाषा में पूर्व सैनिक संगठन उत्तराखंड के साथ इंटरेक्शन सेशन करवाया गया।
जिसमें बच्चों ने एक ऑर्गेनाइजेशन किस तरह से चलती है यह सीखा छात्र-छात्राओ ने अपने बड़े जिज्ञासा से अधिकारियों से आर्गेनाइजेशन के बारे में पूछा एवं जानकारियां एकत्रित की संगठन के इतिहास, संगठन का उद्देश्य, संगठन कार्यशैली एवं कार्य प्रणाली सभी बिंदु पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर अतिथियों के रूप में पूर्व सैनिक संगठन उत्तराखंड के उच्च पदाधिकारी पहुंचे हुए थे। जिन्होंने एक-एक कर बच्चों की जिज्ञासा के मुताबिक उनके सवालों के जवाब दिए।