आज के दिन लागू हुआ था आपातकाल (काला दिवस), भाजपा ने की इस दिन की घोर निन्दा

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश: आज 25 जून को भारतीय जनता पार्टी जिला ऋषिकेश के द्वारा आपातकाल काला दिवस के अवसर पर व्यापार सभा भवन में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया l इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी जी उपस्थित रहे l


इस दौरान मुख्य वक्ता आदित्य कोठारी ने कहा कि 25 जून 1975 भारतीय लोकतंत्र और राजनीति मे सबसे दुखद और काले अध्याय के रुप में जाना जाता है l तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अपनी हार से बौखला कर तत्कालीन राष्ट्रपति फखरूदिन अली अहमद को देश में बाहरी एवं आन्तरिक अशांति का हवाला देकर देश में आपातकाल की घोषणा करा दी l कांग्रेस ने स्वार्थ व अहंकार के वशीभूत होकर देश में आपातकाल थोप दिया गया l जोकि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण था l इसमें सभी सत्याग्रहियों को रातोंरात जेल मे डाल दिया गया था। जिसमें अटल बिहारी वाजपेयी, लाल कृष्ण आडवाणी जैसे बडे नेताओ भी शामिल थे l प्रेस को सेंसर कर दिया गया। नागरिको के मूल अधिकारों का हनन किया गया l नागरिको पर अत्याचार किया गया l यही कारण है कि इस दिन को काला दिवस का नाम दिया गया और आज भी कांग्रेस संविधान की किताब को लेकर घूम रहे हैं कि संविधान की हत्या हो रहीं हैं जबकि सबसे ज्यादा संविधान की हत्या का उदाहरण आपातकाल की घटना है l


इस अवसर पर नलिन भट्ट, कुसुम कडवाल द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किए l


इस अवसर पर आपातकाल के दौरान संघर्षशील महानुभावों को पुष्प गुच्छ एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया गया l
इस कार्यक्रम में कार्यक्रम के संयोजक प्रतीक कालिया तथा कार्यक्रम का संचालन कर रहे महामंत्री दीपक धमीजा ,ऋषिकेश के सह प्रभारी नलिन भट्ट, महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कडवाल, महामन्त्री राजेन्द्र तड़ीयाल, मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार , संदीप गुप्ता, चन्द्र भान पाल, कविता शाह, अंकित बिज़लवान ,निवर्तमान मेयर अनीता ममगाई, पुष्पा ध्यानी, गणेश रावत,जिला मीडिया प्रभारी नीलम चमोली, संजय शास्त्री, उषा कोठारी, विनय कडवाल , बृजेश शर्मा राजकुमार राज, भावना गौर हिमानी कौशिक, दिनेश सती, आदि कार्य कर्ता उपस्थित रहे l