गंगा में डूबते युवकों को जोखिम भरा बचाव! मुनि की रेती में आपदा दल ने मुज्जफरनगर के दोस्तों की जान बचाई


- मुनि की रेती :नीम बीच पर मुज्जफरनगर से आये दो दोस्त बहने लगे गंगा नदी में, वहां तैनात आपदा राहत दल 40वीं वाहिनी हरिद्वार के जवानों ने बचाई जान
मुनिकीरेती : रविवार को दिनांक 18/5/25 को समय लगभग 17:00 बजे नीम बीच तपोवन पर दो दोस्त मुजफ्फरनगर से गंगा स्नान करने के लिए आए थे जिसमें से एक व्यक्ति गंगा नदी में बहने लगा जिसे देख दूसरे व्यक्ति ने अपने दोस्त को बचाने के लिए गंगा नदी में छलांग लगा दी दोनों डूबने लगे घाट पर चीख पुकार सुन मौके पर तैनात आपदा राहत दल 40 बटालियन हरिद्वार के कर्मचारीयों के द्वारा दोनों व्यक्तियों को सकुशल रेस्क्यू किया गया. घाट पर मौजूद सभी यात्रियों के द्वारा कर्मचारीयों का धन्यवाद किया गया। रेस्क्यू किये गये व्यक्तियों के नाम हैं.
1अभिषेक कुमार पुत्र रमेश कुमार उम्र 30 वर्ष
2 अंकित कुमार पुत्र दुर्गेश कुमार उम्र 23 वर्ष
पता मकान नंबर 16 शकुंतला आवास विकास कॉलोनी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश-
रेस्क्यू टीम के कर्मचारीयों के नाम हैं –
- अपर उप निरीक्षक रविंद्र सिंह राणा
- कांस्टेबल सुनील चौहान
- कांस्टेबल संतराम नेगी
