कुंजापुरी मेले को लेकर जिलाधिकारी और एसएसपी ने किया स्थलीय निरीक्षण, दिए सुरक्षा और व्यवस्थाओं के निर्देश

खबर शेयर करें -
  • आठ दिवसीय कुंजापुरी मेला 22 सितंबर से 29 सितंबर तक होगा आयोजित
  • ‘‘49वां कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले के आयोजन को लेकर  प्रशासन ने कसी कमर 

नरेन्द्रनगर :  जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल द्वारा नरेंद्रनगर क्षेत्रांतर्गत कुंजापुरी मेले की तैयारी, व्यवस्थाओं को लेकर स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग हिंडोलखाल से कुंजापुरी मंदिर परिसर तक मोटर मार्ग, पैदल मार्ग, पार्किंग आदि का जायजा लिया गया। जिलाधिकारी ने सड़कों के किनारे नियमित झाड़ी कटान एवं साफ सफाई करवाने तथा विद्युत लाइनों चेक करने को कहा गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा के दृष्टिगत बड़ेड़ा गांव में मंदिर के गेट पर सीसीटीवी कैमरे लगाने को कहा। तत्पश्चात कुंजापुरी मेला परिसर नरेंद्रनगर में खेल मैदान, स्टॉल लगाने कास्थान, मंच आदि व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। इस मौके पर एसडीएम नरेंद्रनगर आशीष घिल्डियाल, ईई लोनिवि नरेंद्रनगर वी.के. मोगा, तहसीलदार नरेंद्रनगर ए.पी. उनियाल,  मंदिर के पुजारी राजेंद्र सिंह भंडारी आदि अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थिति रहे।

Ad