टिहरी में परिषदीय परीक्षा के मेधावी छात्रों का सम्मान, जिलाधिकारी ने मेहनत और स्वास्थ्य पर दिया जोर

Ad
खबर शेयर करें -

टिहरी :  जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, नई टिहरी में मंगलवार को जनपद टिहरी के परिषदीय परीक्षा-2025 में राज्य की प्रवीणता सूची में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं तथा विकासखण्डों में राजकीय विद्यालयों में सर्वाेच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने दीपप्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने स्थान प्राप्त छात्रों एवं उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि एक मात्र मेहनत ही आपको अपने मुकाम तक पहुंचा सकती है। उन्होंने सभी छात्रों को मोबाइल से दूरी बनाए रखने और अच्छे स्वास्थ के लिए प्रतिदिन आधा घंटा योग, वॉक या कोई आउटडोर खेल खेलने और कड़ी मेहनत करने एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। कहा कि जो अच्छे मार्क्स नहीं लाए वो निराश न हो, शिक्षक उन्हें प्रेरित करे और अभी से मेहनत करने में जुट जाए। परिवार का माहौल भी बच्चों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है।

मुख्य शिक्षा अधिकारी एस.पी. सेमवाल ने जिलाधिकारी को अच्छे नेतृत्व के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और छात्रों, शिक्षकों, प्रधानाचार्यों तथा सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को परिषदीय परीक्षा परिणाम के लिए बधाई देते हुए भविष्य में और बेहत्तर करने के निर्देश दिये।इस अवसर पर उप निदेशक एस.सी.ई.आर.टी. कृष्णानन्द बिज्लवाण, जिला शिक्षा अधिकारी (मा.शि) एस.पी. सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा.शि.) नरेश चन्द्र हल्दियानी, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, संस्थान से दीपक रतूडी, राजेन्द्र प्रसाद बडोनी, डॉ. वीर ंिसह रावत, आनन्द मणी पैन्यूली, प्रमोद पैन्यूली, बृजपाल रावत, देवेन्द्र सिंह भण्डारी, नरेश चन्द्र कुमांई, डॉ. सुमन नेगी, सीमा शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Ad