हाथी ने मचाया उत्पात, तोड़ी गांव में कई खेतों और घरों की बाउंड्री वॉल, देखिए वीडियो

खबर शेयर करें -

रायवाला: रविवार को रायवाला गांव में रात भर हाथी के आतंक से लोग दहशत में रहे। विजय सिंह भंडारी ने बताया कि उनके आंगन में घुसकर हाथी ने काफी नुकसान किया है खेतों और घर की तीन बाउंड्री वॉल गिरा दी है। जिससे उनका काफी नुकसान हुआ है। पूरा परिवार को डर के मारे रातभर छत में जाकर छिपना पड़ा। रात के 3 बजे से लेकर सुबह 5:30 तक काफी नुकसान करके बड़े मुश्किल से ग्रामीणों के द्वारा हाथी को भगाया गया। यह पहली बार नहीं है रायवाला क्षेत्र में बसंती माता मंदिर के तरफ भी हाथी का आतंक रहता है।

देखिए वीडियो

रायवाला ग्राम प्रधान जयानंद डिमरी ने बताया कि उन्होंने सोलर फेंसिंग की मांग शासन प्रशासन से की थी लेकिन अभी तक इस पर कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। आज इतना नुकसान होने के बाद रायवाला के ग्रामीण फिर से मांग कर रहे हैं सोलर फेंसिंग की। जिससे उनको हाथी के आतंक से बचाया जाए और जान मान का नुकसान होने से भी बच सके।

राजाजी नेशनल पार्क से घिरे होने के कारण रायवाला में अधिकतर वन्यजीव और मानव जीवन में संघर्ष लगातार रहता है। ग्रामीणों की मांग है रायवाला गांव से जिस तरफ से हाथी का आगमन होता है उस जगह में सोलर फेंसिंग तार लगाई जाए जिससे लोगों को राहत मिल सके।

मौके पर वन विभाग के कर्मचारी दरोगा मनोज सिंह चौहान अपनी टीम के साथ पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया।विजय सिंह भंडारी, वचन सिंह रावत, हर्षमणी लस्याल, ग्राम प्रधान जयानंद डिमरी आदि मौजूद रहे।