मानवता की मिसाल: रात के अंधेरे में सड़क किनारे पड़े मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति को अंकुरण परिवार ने दिया नया जीवन

खबर शेयर करें -

दीपांकुश चित्रांश क़ी रिपोर्ट….फोन क़ी घंटी बजती है और फोन पिक किया जाता है उधर से आवाज़ आती है कि भाई साहब..एक व्यक्ति जो कि मानसिक विक्षिप्त नजर आ रहा है रात के अँधेरे में मरणाशन क़ी स्थित में कई घंटों से रोड किनारे पड़ा हुआ है इस व्यक्ति क़ी कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है कि ये कौन है कहाँ से आया है और इसकी ये स्थिति कैसे हुई है…इस तरह क़ी सुचना मिलने पर मौके क़ी स्थित समझने के लिए बताये गए स्थान पर पहुंचा गया..बैरहाल सबसे पहले आपको बता दें कि ये कॉल नगर क्षेत्र स्थित घासीगंज वार्ड नंबर 15 से एक नेक दिल इंसान द्वारा पत्रकार दीपांकुश चित्रांश (मीडिया प्रभारी अंकुरण फाउंडेशन) के पास क़ी जाती है,इस तरह की सुचना मिलने पर दीपांकुश द्वारा अंकुरण परिवार के वरिष्ठ डॉ आशुतोष श्रीवास्तव व मो आरिफ खान को इस स्थिति से अवगत कराते हुए अंकुरण परिवार के सदस्य गौरव श्रीवास्तव के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को समझने क़ी कोशिश क़ी.

ये वाक्या..बीती रात घासीगंज वार्ड नंबर 15 स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर से घासीगंज को जाने वाली सड़क पर रेलवे लाइन के किनारे का है समय था रात लगभग 9 बजे का..रात के अँधेरे में सारे कपडे बरसात के पानी से भीगे हुए थे और भीगा हुआ चद्दर ओढ़े जमीन पर पड़ा हुआ व्यक्ति ज्यादा भीग जाने के कारण ठण्ड से काँप रहा था स्थिति को देखते हुए उस व्यक्ति को उठाकर बैठाया गया तो पता चला की उस व्यक्ति के पैर और कमर में प्रॉब्लम है ज़ब उसके बारे में जानकारी लेना चाहा गया तो लड़बड़ाती हुई आवाज़ में डरते हुए पहले बताया की उसके चाचा द्वारा रास्ते में उसको छोड़ दिया गया है फिर बताया कि ट्रेन से उसको किसी ने उतार दिया है बैराहाल जब और गहनता से जानकारी ली गई तो उसने अपना नाम पंकज पुत्र लाल चंद प्रसाद गांव.. पाण्डेय, कलावती देवी गांव क़ी प्रधान व सुरेन्द्र चौरसिया विधायक और जिला देवरिया बताया। अंकुरण परिवार के वरिष्ठजनों के निर्देशन में उस व्यक्ति को भोजन क़ी व्यवस्था व फोन करके जानकारी देने वाले नेक दिल इंसान क़ी मदद से कपडे और ओढने के लिए चद्दर क़ी व्यवस्था कराते हुए मोहल्ले वालों क़ी देखरेख में सुरक्षित स्थान पर कर दिया गया है। अंकुरण परिवार मानवता का धर्म निभाते हुए उस व्यक्ति को उसके अपनों से मिलाने के लिए प्रयासरत व संकल्पित है।

Ad