परिवार पर काल बनकर टूटा बेटा: दरांती और लोहे की रॉड से हमला, दी जान से मारने की धमकी।


हल्द्वानी में एक युवक ने पारिवारिक विवाद में दरांती और लोहे की रॉड से अपनी मां, पिता और बहनों पर हमला कर दिया। सभी घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
मुखानी थाना क्षेत्र में रहने वाले एक सिरफिरे युवक ने अपने परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। युवक ने माता-पिता व बहनों को दरांती और लोहे की रॉड मारकर लहूलुहान कर दिया। पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है।
मुखानी निवासी अनिता चौहान ने पुलिस को बताया कि 19 मार्च को उसका छोटा भाई सुनील ने मां आदरी देवी, पिता बाबू लाल, छोटी बहन सिरसा व उसके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। लोहे की रॉड लेकर तीनों के साथ मारपीट की।
परिवार के सभी सदस्यों पर दरांती से हमला
आरोप लगाया कि विरोध करने सुनील ने परिवार के सभी सदस्यों पर दरांती से हमला कर दिया। कुछ देर बाद विवाद के बीच बाजार से लौटी मकान मालिक की बेटी आई व टेंपो से सुनील के मां-पिता और घायल बहन को बेस अस्पताल ले गए। जहां मां-पिता के सिर पर टांके आए।आरोप है कि भाई ने उसके साथ भी मारपीट की, किसी तरह वह अपनी बेटी को लेकर भागी। अनिता ने बताया कि वह कुछ दिन पहले ही अपने मायके आई थी। उसके पिता फल का ठेला लगाते हैं।
सड़क हादसे में घायल गर्भवती नवविवाहिता की मौत
हल्द्वानी: रामपुर हाईवे पर सड़क हादसे में घायल हुई नवविवाहिता ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। हादसे के वक्त महिला अपने पति के संग बाइक पर सवार होकर रुद्रपर की ओर जा रही थी। बेलबाबा के पास कार ने बाइक को टक्कर मार दी थी। जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हुई थी।
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया है। शनिवार को बनभूलपुरा के लाइन नंबर 20 न्यू बस्ती निवासी 20 वर्षीय आशिफा व उसके पति यूसुफ अंसारी बाइक पर बिलासपुर रिश्तेदारी में जा रहे थे। रामपुर हाईवे पर बेलबाबा के पास पहुंचते ही तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी थी। हादसे में आशिफा व उसके पति यूसुफ दोनों घायल हो गए थे।
पुलिस के अनुसार कार सवार ही घायलों को अस्पताल लेकर पहुंचे थे। देर शाम आशिफा की तबीयत ज्यादा खराब हो गई। उसे एसटीएच से बेस व फिर अन्य एक अस्पताल ले जाया गया। बाद में वापस एसटीएच लाया गया। जहां उसने दम तोड़ दिया।
चार नवंबर 2024 को आशिफा का निकाह हुआ था और वह गर्भवती थी। उसने व पति दोनों ने रोजे रखे थे। आशिफा की मौत से स्वजन में कोहराम मचा हुआ है। वहीं, इस हादसे में घायल अन्य चार लोगों का उपचार चल रहा है। कोतवाल राजेश कुमार यादव का कहना है कि मामले में तहरीर मिलते ही कार चालक के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
