फेस्टिवल का उद्देश्य द बीटल्स द गंगा के प्रति विश्व के लोगों को आकर्षित करना है -पुष्कर सिंह धामी
ऋषिकेश: मुख्यमंत्री धामी ने स्वर्ग आश्रम क्षेत्र में तीन दिवसीय द बीटल्स द गंगा फेस्टिवल का शुभारंभ किया। वहीं मुख्यमंत्री धामी ने क्षेत्र में करोड़ों रुपए की लागत की योजनाओं का शिलान्यास भी किया ।
जिसमें सिंचाई विभाग उत्तराखंड द्वारा जानकी पुल से परमार्थ निकेतन तक बनाए जाने वाले 224 लख रुपए की लागत से आस्था पर , 150.41 लाख की लागत से वेद निकेतन घाट की मरम्मत एवं आपदा राहत बचाव कार्य, का लोकार्पण, 48.03 लाख की लागत से गंगा पद यात्रा के अंतर्गत चार धाम पौराणिक हरिद्वार बद्रीनाथ पैदल मार्ग के विभिन्न कार्य की स्वीकृति का लोकार्पण भी किया।
क्षेत्र के विकास के लिए करोड़ों रुपए की परियोजनाओं का भी किया शिलान्यास।
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वानप्रस्थ आश्रम के घाट पर कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा कि बीटल्स ने विश्व की राजधानी ऋषिकेश में स्थित 84 कुटी में बैठकर बिटल ने जिस बैण्ड की धुन इजात की है, उसके कारण आज हम सब लोग उस बिटल्स की याद में महोत्सव मना रहे हैं। क्योंकि उन्होंने योग और आध्यात्म की राजधानी में बैठकर इस प्रकार के एक उत्कृष्ट कार्य को किया है ,यह उसका उदाहरण है , जो हमारे देश की प्राचीन महान संस्कृति जो कि वसु देव कुटुम्कंकम जिसमें एक परिवार
की अवधारणा की झलक दिखती है ।
हमारे ऋषि और मुनियों ने भी समाज में अध्यात्म और ज्ञान का जो प्रचार प्रसार किया और अध्यात्म के प्रति जो संदेश लोगों को दिया उसने लोगों के हृदय को परिवर्तन किये जाने का काम किया । उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि इस कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्रीय एकता और सांप्रदायिक सौहार्द को बढ़ावा मिल सकता है। एक भारत श्रेष्ठ भारत की संकल्पना को लेकर जो हमारे प्रधानमंत्री मोदी की सरकार कर रही हैं उसे देखकर लगता है कि दुनिया के देश भारत के इस रूप का इंतजार करते हैं ।