अंकुरण परिवार: उत्तर प्रदेश में समाजसेवा की नई गाथा लिख रहा है

Ad
खबर शेयर करें -
  • जरुरतमंदो के लिए अंकुरण रसोईँ से आई खुशियों की थाली.. लोगों ने दुवाओं से नवाजा…!!

दीपांकुश चित्रांश की रिपोर्ट…खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ अभी दो दिनों पूर्व सेवा सहयोग और समर्पण के भाव से समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाली संस्था अंकुरण फाउंडेशन परिवार ने एक महत्वपूर्ण बैठक की थी,जिसमें सर्वसम्मति से ऊर्जावान् युवा सदस्यों को नई जिम्मेदारियों से नवाजा गया था और सभी वरिष्ठ जनों ने ये आशा भी जाताई थी कि इस नई युवा टीम (2025-26 ) के नेतृत्व में अंकुरण फाउंडेशन परिवार समाजसेवा के क्षेत्र में नये नये आयाम को स्थापित करने का कार्य करेगी..अंकुरण परिवार के वरिष्ठ जनों ने सभी सदस्यों कि सर्वसम्मति से मनीष राज को संस्था का युवा संरक्षक,प्रतीक सिंह को अध्यक्ष,आकर्षण यादव को सचिव व मनमोहित सिंह को कोषाध्यक्ष वर्ष 2025-26 के लिए मनोनीत किया गया।  ज्ञात हो कि बैठक में नवागत अध्यक्ष प्रतीक सिंह व उनकी युवा टीम ने सभी वरिष्ठजनों को विश्वास दिलाते हुए ये कहा था कि हम सब मिलकर इस वर्ष अंकुरण फाउंडेशन के बैनर तले समाजसेवा के क्षेत्र में एक नया आयाम स्थापित करने का कार्य करेंगे,हम सेवा,सहयोग और समर्पण कि भावना से समाज में हऱ जरुरतमंदो के चेहरे पर मुस्कुराहट लाने का प्रयास करेंगे। उसी क्रम में आज युवा अध्यक्ष के नेतृत्व में अंकुरण परिवार अंकुरण रसोईँ से खुशियों की थाली लेकर जरुरतमंदो की मुस्कुराहटों पे निसार होने रोटी खाओ रोटी खिलाओ का एहसास लिए मेडिकल कॉलेज के प्रांगण में निशुल्क भोजन वितरण के लिए पहुंचा।बताते चलें कि आज का साप्ताहिक भोजन वितरण कार्यक्रम अंकुरण परिवार की वरिष्ठ सदस्या अनुपमा दीदी की वैवाहिक वर्षगांठ व चित्रगुप्त परिवार के सदस्य ओ पी दादा के पुत्र के जन्मदिन अवसर पर सहयोग से वितरण किया गया । इसी क्रम में अंकुरण परिवार के सदस्य दीपांशु ने अपने जन्मदिन के अवसर पर महाराष्ट्र वड़ापाव भी निशुल्क वितरण किया। मंगलवार की देर शाम मेडिकल कॉलेज प्रांगण में मरीज एवम उनके तीमारदारों को निशुल्क भोजन वितरण कराया गया भोजन वितरण में करीब 150 लोगों ने प्रेम पूर्वक भोजन ग्रहण कर अंकुरण परिवार को दुवाओं से नवाजा है।

Ad