11 मई को है लोअर पीसीएस परीक्षा का प्रारंभिक चरण

Ad
खबर शेयर करें -

15 परीक्षा केंद्रों में कुल 2043 अभ्यर्थी शामिल होंगे

  • पौड़ी, 9 मई, 2025 : आगामी रविवार 11 मई, 2025 को होने वाली सम्मिलित राज्य सिविल /अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2024 की प्रारंभिक परीक्षा की तैयारियों को लेकर अपर जिलाधिकारी अनिल सिंह गर्ब्याल ने जिला कार्यालय स्थित एनआईसी कक्ष में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने परीक्षा पारदर्शी एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जनपद गढ़वाल अन्तर्गत स्थान श्रीनगर/पौड़ी/कोटद्वार के 15 परीक्षा केन्द्रों में उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के अन्तर्गत सम्मिलित राज्य सिविल/अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2024 की प्रारम्भिक (वस्तुनिष्ठ प्रकार) परीक्षा दिनांक 11 मई 2025 (रविवार) को प्रातः 11:00 बजे से अपराह्न 1:00 तक आयोजित होगी तथा प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों में एक-एक सेक्टर मजिस्ट्रेट / जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किये जाएगे।

अपर जिलाधिकारी द्वारा सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया गया कि उनके द्वारा परीक्षा सामग्री को परीक्षा केन्द्रों पर उपलब्ध कराये जाने तथा परीक्षा समाप्ति के पश्चात गोपनीय सामग्री संबंधित पोस्ट ऑफिस में प्राप्त कराये जाने का कार्य का निर्वहन भी किया जाएगा तथा परीक्षा प्रक्रिया में किसी प्रकार के व्यवधान उत्पन्न होने के दशा में उसका तुरन्त निवारण कराया जाएगा।

साथ ही कोषागार से परीक्षा की गोपनीय संवेदनशील सामग्री को परीक्षा को केन्द्रों तक पहुँचाने हेतु अधिकारियों को नामित किया गया है।

स्थान श्रीनगर,पौड़ी तथा कोटद्वार के 15 परीक्षा केन्द्रों में उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के अन्तर्गत सम्मिलित राज्य सिविल/अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2024, की प्रारम्भिक परीक्षा में 15 परीक्षा केंद्रों में कुल 2043 अभ्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा।

पौड़ी से 4 परीक्षा केंद्रों पीएमश्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नियर रामलीला ग्राउंड, मैसमोर इंटर कॉलेज पौड़ी ,
रा.इ.काॅ. पौडी नगर निकट सीएमओ ऑफिस देवप्रयाग रोड , डीएवी इ.काॅ. मालरोड निकट पीएनबी; श्रीनगर से 5 परीक्षा केंद्रों रा.इ.काॅ. श्रीनगर नियर डाक बंगला श्रीनगर, पीएमश्री रा.बा.इ.काॅ. नियर पुलिस थाना अपर बाजार श्रीनगर, सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज श्रीकोट गंगानाली श्रीनगर, श्री गुरुराम राय पब्लिक स्कूल श्रीनगर नियर कमलेश्वर मंदिर, राजकीय पॉलीटेक्निक बद्रीनाथ रोड, श्रीनगर; तथा कोटद्वार से 6 परीक्षा केंद्रों स्कॉलर एकेडमी पदमपुर देवी रोड़ कोटद्वार, रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज वार्ड नंबर-24 जानकी नगर बालासौड़ कोटद्वार, जेपी इंटर कॉलेज कोटद्वार वार्ड नं0-4 विकास नगर कोटद्वार, हैप्पी चिल्ड्रन एकेडमी इंटर कॉलेज विकास नगर गाड़ीघाट कोटद्वार, मेहरबान सिंह कण्डारी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज कालाबढ़ निकट बुद्ध पार्क, टीसीजी पब्लिक स्कूल सिम्मलचौड़ निकट एआरटीओ ऑफिस में परीक्षा आयोजित की जायेगी।

परीक्षा के महत्व को देखते हुए अपर जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग को परीक्षा केंद्रों के आसपास सभी आवश्यक सुरक्षा व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों को राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा।

बैठक में उप जिलाधिकारी पौड़ी रेखा आर्य, सीओ तुषार बोरा, सहित लोक सेवा आयोग के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Ad