मुनि की रेती: एमआईटी ढालवाला में आयोजित होगा विधिक जागरूकता शिविर, जिलाधिकारी ने तैयारियों को दिए निर्देश।

खबर शेयर करें -

मुनि की रेती : दिनांक 12 अक्टूबर, 2025 (रविवार) को प्रातः 11:00 बजे से अपराह्न 2:30 बजे तक “मार्डन इन्स्टीयूट ऑफ टैक्नालॉजी” ढालवाला जिला टिहरी गढ़वाल में वृहद विधिक सेवा शिविर आयोजित किया जायेगा। शिविर में माननीय न्यायमूर्ति गुहनाथन नरेन्दर, मुख्य न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड, माननीय न्यायमूर्ति श्री मनोज कुमार तिवारी, न्यायाधीश उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड/कार्यपालक अध्यक्ष उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल एवं माननीय न्यायमूर्ति आलोक मेहरा न्यायाधीश उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड द्वारा भी प्रतिभाग किया जाना है।उक्त बहुउदेशीय विधिक सेवा एवं जागरूकता शिविर के सफलतापूर्वक संचालन हेतु  जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल द्वारा अधिकारियों को कार्य एवं दायित्व सौंपे गए हैं।

Ad