पिंजरे में कैद हुआ गुलदार, लोगों ने ली राहत की सांस
रायवाला : काफी समय से हरिद्वार-ऋषिकेश मार्ग पर सत्यनारायण मंदिर इलाके में, जामुन्खाता वन ब्लाक के अंतर्गत खांड गाँव में गुलदार की चहल कदमी से ग्रामीण दहशत में थे। जिसे देखते हुए वन विभाग की टीम के द्वारा गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया गया। आज लगभग सुबह 4:00 बजे गुलदार पिंजरे में कैद हुआ।
आपको बता दे कि स्थानीय लोगों गुलदार कई दिनों से दिखाई दे रहा था. कई पालतू जानवर, कुत्तों को निवाला बना चुका था. ग्रामीण परेशान थे, ग्रामीण खौफ में थे. आखिर शनिवार को कैद हो गया गुलदार पिंजरे में. ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. लेकिन अभी भी वे खौफ में हैं. खांड गाँव 1 में पिंजरा लगाया था. शनिवार को सुबह 4 बजे न गुलदार लगभग 2 वर्ष उम्र का पिंजरे में कैद हो गया. फिर क्या था गुर्राहट से ग्रामीण उठे तो देखा गुलदार के दर्शन हो गए सुबह सुबह. वन विभाग द्वारा डॉक्टर राकेश नौटियाल के नेतृत्व में गुलदार की स्वास्थ्य जांच की गई. . रिपोर्ट में गुलदार एक दम स्वस्थ पाया गया. उसके बाद दोपहर 2 बजे घाटा बेरीबाडा वन मार्ग पर सघन वन इलाके में उसके अनुकूल वातावरण में छोड़ दिया गया.