महापौर की रातोंरात जाँच: पुरानी चुंगी की सड़क निर्माण पर कड़ी नजर

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश : महापौर शम्भू पासवान रविवार  देर शाम अँधेरे में पुरानी चुंगी स्थित सडक निर्माण कार्य का निरिक्षण किया. इस दौरान उन्होंने एक एक चीज बारीके से देखी. ताकि कोई चीज में कमी न हो…आपको बता दें, विगत कई वर्षों से यह मार्ग सबसे ख़राब स्थित में था. पिछले जनप्रतिनिधि कुछ काम नहीं करवा पाए थे. ऐसे में आम जन परेशान था.वर्षा का  पानी यहाँ हमेशा सबसे ज्यादा और सबसे पहले भरता है. ऐसे में इस बार लग रहा है काम ठीक हो रहा है. सडक भी काफी मोटी और अच्छे मसाले से बन रही है. मेयर ने कहा बारिश का लगातार होना काम को धीमा कर रहा था. ऐसे में हम उम्मीद जता रहे हैं बारिश बंद हो तो यह काम पूरा हो. फिर अगले काम पर लगें. वहां काम कर रहे ठेकेदार, मजदूरों को भी उन्हूने निर्देश दिए काम में कोई कमी न रहे.  इस दौरान पूर्व पार्षद शिव कुमार भी उनके साथ मौजूद रहे.

Ad