हरेला पर्व पर ऋषिकेश में हरियाली का संदेश: महापौर पासवान ने नाभा हाउस में किया वृक्षारोपण

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश : मंगलवार को नाभा हाउस ऋषिकेश में महापौर शम्भू पासवान ने बृक्षारोपण कार्यक्रम में शिरकत की.  कार्यक्रम   परशुराम महासभा ऋषिकेश के द्वारा आयोजित किया गया था.  हरेला पर्व के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन नेता जी सुभाष चंद्र बोस विद्यालय नाभा हाउस ऋषिकेश में किया गया था.  जिसमें महापौर शम्भू पासवान  शामिल हुए.  इस अवसर पर,  मेयर शंभू पासवान ने कहा कि पर्यावरण को बचाना हम सबकी जिम्मेदारी है. इसलिए पेड़ लगाना, एवं उसका संरक्षण भी आवश्यक है. इसके साथ-साथ  शंभू पासवान ने गंगा सफाई से लेकर तंबाकू नियंत्रण आदि विषयों पर भी बात की.  इस अवसर पर, पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल, राज्य महिला आयोग की अध्यक्षता  कुसुम कंडवाल, पूर्व मेयर अनिता ममगाईं,  पूर्व नगर  पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा,पार्षद रीना शर्मा,डीपी रतूड़ी,पंकज शर्मा, पार्षद माधवी  गुप्ता   समेत कई   लोग मौजूद रहे।

Ad