मंत्री ने ऋषिकेश में कराटे खिलाड़ियों को डिग्री डिप्लोमा देकर किया सम्मानित

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश 28 जून 2024। क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने आईएसकेओआई इण्डिया द्वारा कराटे की राज्य स्तरीय कराटे बैल्ट प्रतियोगिता के उत्तीर्ण परीक्षाथियों को डिप्लोमा व डिग्री प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान नॉर्थ इंडिया स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में चार बच्चों ने स्वर्ण, चार ने रजत तथा पांच ने कांस्य पद देकर सम्मानित किया।

बैराज रोड स्थित कैम्प कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में डॉ अग्रवाल ने कहा कि तीर्थनगरी में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। आज के युवा वर्ग को खेलों की ओर अग्रसर होना चाहिए जिससे उनमें बुरी आदतें नहीं आयेंगी और उनका मानसिक व शारीरिक विकास होगा।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि आत्म सुरक्षा के लिए जूडो, कराटे, ग्रेपलिंग जैसे खेल आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आज के परिवेश को देखते हुए प्रत्येक अभिभावकों को अपनी बिटियाओं, छोटे बच्चों को इसके प्रशिक्षण की ओर आकर्षित करना चाहिए।

इस अवसर पर आईएसकेओआई इण्डिया के मुख्य प्रशिक्षक व तकनीकी निदेशक शिहान विश्वनाथ राजपूत ने बताया कि राज्य स्तरीय परीक्षा में काव्यांश, गुरबानी, ध्रुव को ओरेंज बैल्ट, जूनियर ग्रीन बैल्ट डिप्लोमा पाने वालों में अर्जुन, सिमरन, शान, केनरिच, मन्नत को सम्मानित किया।

उन्होंने बताया कि नॉर्थ इंडिया कराटे प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वालों में ओम सजवाण, अक्षत, सिमरन, ताजिंदर, कृतिका नेगी, रजत पदक जीतने वालों में नैंसी, आराध्या, आस्था तथा कांस्य पदक जीतने वालों में सार्थक, करण, वैदिका सैनी, वैष्णवी पंवार रहे।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष वीरभद्र सुरेंद्र कुमार, ऋषिकेश सुमित पंवार, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष निर्मला उनियाल, दिनेश सती, पुनीता भंडारी, सुधा असवाल, व्यापारी नेता अखिलेश मित्तल, राहुल गुप्ता सहित परीक्षाथियों के अभिभावक मौजूद रहे।