देहरादून रेलवे स्टेशन का प्लेटफ़ॉर्म तीन बनेगा सुविधाजनक, लगेगा टिनशेड!


देहरादून रेलवे स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म तीन पर धूप-बारिश से बचाव के लिए 65 लाख का टिनशेड बनेगा। रेलवे के प्रस्ताव पर स्वीकृति मिलते ही काम शुरू होगा, जिससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी और प्लेटफ़ॉर्म एक पर भीड़ कम होगी।
देहरादून रेलवे स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म तीन पर 65 लाख रुपये से यात्री सुविधा बढ़ेगी, टिनशेड लगेगा। रेलवे ने प्रस्ताव भेजा है, स्वीकृति के बाद निर्माण शुरू होगा। इससे धूप-बारिश में यात्रियों को राहत मिलेगी। दून से रोजाना 13 ट्रेनें और 15 हजार यात्री गुजरते हैं, लेकिन प्लेटफ़ॉर्म तीन पर टिनशेड न होने से यात्रियों को परेशानी होती है, जबकि अन्य प्लेटफ़ॉर्म पर यह सुविधा है।
दून रेलवे स्टेशन में बिना टीनशेड के प्लेटफार्म नंबर-3।
अक्सर यात्री धूप और बारिश के बीच खड़े होकर ट्रेन का इंतजार करते हैं। भीषण गर्मी में यात्री अधिक परेशान होते हैं। वहीं, बहुत से यात्री ट्रेन के इंतजार के लिए प्लेटफार्म तीन नंबर के बजाय प्लेटफार्म नंबर एक में ही बैठकर इंतजार करते हैं। जिससे प्लेटफार्म नंबर में एक अधिक भीड़ हो जाती है। जब ट्रेन आती है तो वह भागकर या रेलवे ट्रैक पार कर प्लेटफार्म नंबर तीन में पहुंचते हैं।
इन सब समस्याओं को देखते हुए रेल प्रशासन ने प्लेटफार्म नंबर तीन में टिनशेड बिछाने की योजना बनायी है। देहरादून रेलवे स्टेशन के सीनियर सेक्शन इंजीनियर एसएस रावत ने बताया कि यहां 16 मीटर लंबा और चार मीटर चौड़ा टिनशेड बिछाने का प्रस्ताव मंडल भेजा है। बजट मिलने के बाद जल्द ही निर्माण शुरू होगा और यात्रियों को भी सुविधा होगी।
