उधम सिंह नगर में कानून का राज, पुलिस मुठभेड़ में पांच अपराधी चढ़े हत्थे


रुद्रपुर :एसएसपी उधम सिंह नगर मणिकांत मिश्र के कुशल नेतृत्व में अपराधियों पर कड़ा प्रहार जारी है. कोतवाली किच्छा और खटीमा क्षेत्रांतर्गत पेट्रोल पंप पर डकैती करने वाले शातिर गिरोह का हुआ भंडाफोड़. आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस टीम की बदमाशों से हुई मुठभेड़ , पांच बदमाश गिरफ्तार. मुठभेड़ में एक बदमाश को लगी गोली, उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में किया भर्ती.
शातिर बदमाशों से घटना में प्रयुक्त दो तमंचे 315 बोर व दो कारतूस ,नगदी , मोटर साइकिल बरामद. टॉप गियर में ऊधमसिंहनगर पुलिस, लहरा रही कामयाबी की पताका. कोतवाली खटीमा व कोतवाली किच्छा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही से बदमाशों के दांत हुए खट्टे.. मौका मुआयना करने पहले घटनास्थल और फिर अस्पताल पहुंचे एसएसपी. बदमाशों की बदमाशी ठीक की जाएगी , भेजा जाएगा जेल — एसएसपी मणिकांत मिश्रा
