कांवड़िया बनकर आया था चोर, टिहरी पुलिस ने 12 घंटे में ढेर की चालाकी

#टिहरी_पुलिस_द्वारा_12_घंटे_के
#कांवड़िया_बनकर_आया_था_शातिर_
#अभियुक्त_से_चोरी_की_स्कूटी_भी
#SSP_के_कुशल_नेतृत्व_में_जिला_
नरेन्द्र नगर : दिनांक 21.07.2025 को वादी दिनेश पुत्र होशियार सिंह निवासी, ग्राम आगर थाना नरेन्द्रनगर टि0ग0 ने एक लिखित तहरीर दी कि उसकी स्कूटी ज्यूपिटर UP16BM-9856 सफेद रंग को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई है । जिस पर थाना नरेन्द्रनगर पर मु0अ0सं0 13/2025 धारा 303(2),317(2) बी0एन0एस भादवि पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 आमिर खान के सुपुर्द की गयी। थाना क्षेत्र में हुई वाहन चोरी की घटना के दृष्टिगत आयुष अग्रवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु त्वरित टीम का गठन किया गया । गठित टीम में उपनिरीक्षक आमिर खान, हेड कांस्टेबल संजय रावत एवं हेड कांस्टेबल पुष्कर द्वारा वाहन चोरी के अभियोग के अनावरण हेतु अथक प्रयास किए गए। घटनास्थल के आस-पास आने जाने वाले मार्गों पर लगे लगभग 20 सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से अवलोकन किया गया। मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया, थाना क्षेत्र अन्तर्गत जगह-2 चैकिंग अभियान चलाया गया।तब जाकर सफलता हासिल हुई।
अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि साहब मे दिनांक 15-07-25 को जल लेने गंगोत्री अपने साथियों संग गया था लेकिन मुझे नशे की लत है ओर मे बार बार भांग चरस का नशा करता हूं, जिससे मे अपने साथियों से अलग हो गया । वापसी मे लौटते हुए ये स्कूटी रास्ते मे खड़ी दिखी तो मैंने उसका लॉक तोड़ कर चोरी कर ली और खींचकर मेकेनिक तक ले गया ।आगे एक मैकेनिक से मैंने स्कूटी स्टार्ट करवाई ओर लेकर चला चला गया मुझे नीचे जाते हुए पुलिस चेकिंग दिखी तो मे अंधेरे का फायदा उठाकर रास्ते मे छुप गया ।मौका देखकर गुजराड़ा रोड पर नीचे की ओर भाग रहा था लेकिन नरेंद्र नगर पुलिस ने पकड़ लिया। अभियुक्त ये स्कूटी सस्ते दाम मे किसी को बेच देने की बात कर रहा था।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त का-
शुत्रघन वर्मा पुत्र करमवीर वर्मा निवासी म0स0 113 चन्दकी वाली गली नम्बरदार ग्राम पल्ला दिल्ली 36
पुलिस टीम
1-उ0नि0 आमिर खान
2-हे.का. संजय रावत ।
3- हे.का. पुष्कर सिंह ।
