अंकुरण का अनूठा स्थापना दिवस: रक्तदान शिविर में उमड़ा जनसैलाब


सुल्तानपुर (UP) : अंकुरण फाउंडेशन परिवार पिछले 9 वर्षों से उपरोक्त पंक्तियों को चरितार्थ करने में लगा है ।शनिवार को अंकुरण फाउंडेशन ने अपना 8 वां स्थापना दिवस उल्लास पूर्वक मनाया । इस अवसर पर जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । शिविर का उदघाटन स्वाशाषी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सलिल श्रीवास्तव एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर के मिश्रा एवं ब्लड बैंक प्रभारी डॉ संजय सिंह द्वारा किया गया । संस्था द्वारा आज करीब 20 यूनिट रक्तदान किया गया । और भविष्य में रक्तदान करने हेतु करीब 10 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया,संस्था से डॉ आशुतोष श्रीवास्तव,फहीम अहमद,मनीष राज,संतोष कुमार श्रीवास्तव, रियाज सिद्दीकी,संजय त्रिपाठी, सर्वेश कुमार अग्रहरि,जावेद अहमद,विशाल जायसवाल, अमित बरनवाल,दीपांशु जायसवाल,आदर्श सोनी,मयंक पांडे,सरिता सिंह,शुभम कौशल, बदरूदूजा,मो आरिफ खान, सत्यम मिश्रा,शिखर श्रीवास्तव आदि ने रक्तदान किया। प्राचार्य डॉ सलिल श्रीवास्तव ने अंकुरण द्वारा समाजहित में किए जा रहे कामों के सराहना करते हुए स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दिया ।सीएमएस डॉ आर के मिश्रा ने कहा कि नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। ब्लड बैंक के नए प्रभारी डॉ संजय* ने कहा कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरत मंद की मदद हो सकेगी ।
दिल्ली से रक्तदान करने आये फहीम ने बताया संस्था के स्थापन दिवस पर वह दिल्ली से रक्तदान करने सुल्तानपुर आए हैँ एवं अंकुरण के आह्वाहन पर दिल्ली में भी जरूरत पड़ने पर अपनी टीम के द्वारा दिल्ली में ही रक्तदान कर जरूरतमंद लोगों की मदद करते है,अंकुरण फाउंडेशन के प्रबंधक संतोष श्रीवास्तव ने बताया आने वाले सप्ताह में गर्मी को देखते हुए अंकुरण द्वारा शहर के विभिन्न पर निःशुल्क प्याऊ लगाया जाएगा ।कोषाध्यक्ष मो आरिफ खान ने अंकुरण के कार्यो के बारे में बताया और कहा कि रक्तदान के अलावा अन्य सामाजिक क्षेत्रों में भी अंकुरण द्वारा विभिन्न कार्य किए जा रहे है,जिसको गति देने और कार्यक्षेत्रों में विस्तार करने के लिए आगामी कार्यकाल के लिए जल्द ही नई टीम का गठन किया जाएगा।रायबरेली से रक्तदान करने आई अंकुरण की मातृशक्ति सरिता सिंह ने 9 दिन नवरात्रि के व्रत के बाद भी अंकुरण के युवाओं का उत्साह देखते हुए खुद रक्तदान कर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया.कार्यक्रम में संदीप तिवारी , संतोष सिंह “राइडर”,संजीत कसौधन “दाऊ”,जितेंद्र श्रीवास्तव,आकर्षण यादव, अनुराग श्रीवास्तव,दीपक जायसवाल,आदित्य अग्रहरि , मनमोहित सिंह,सचिन पुजारी, रवि अग्रहरि,अभिषेक सिंह मुकेश कुमार,प्रतीक सिंह,सूरज सिंह,आदि लोग उपस्थित रहे।
