इस गांव के 100 बुजुर्गों को ग्राम पंचायत के सदस्यों ने अपने खर्च से करवाई राममंदिर (अयोध्या) की यात्रा। देखिए वीडियो


“मेरे बुजुर्ग मेरे तीर्थ” डोईवाला विकासखंड के अंतर्गत आनेवाला छिदरवाला के जोगीवाला माफी गांव की एक पहल है। जिसके ग्राम प्रधान और उप ग्राम प्रधान ने अपने गांव के 100 बुजुर्गों को रामल्ला के दर्शन करवा रहे है। देखिए ग्राम प्रधान और बुजुर्ग जनों से Uttarakhand times की खास बातचीत
