रायवाला रामलीला में दिखे लंका दहन और विभीषण शरणागत के दृश्य, कलाकारों के अभिनय ने मोहा मन।

रायवाला/ऋषिकेश : प्राथमिक विद्यालय, श्री रामलीला चौक वार्ड नंबर 06 प्रतीतनगर गांव रायवाला में लोक कल्याण समिति, प्रतीतनगर, रायवाला रजिस्टर्ड द्वारा के तत्वावधान में आयोजित हो रही चतुर्थ श्री रामलीला महोत्सव में सोमवार के दिन मुख्य 04 मुख्य दृश्य प्रदर्शित किए गए जिसमें-
पहला दृश्य – अशोक वाटिका
दूसरा दृश्य – लंका दहन
तीसरा दृश्य – हनुमान वापसी
चौथा दृश्य – विभीषण शरणागत
श्री रामलीला महोत्सव के मुख्य मंच उद्घोषक एवं लोक कल्याण समिति, प्रतीतनगर, रायवाला रजिस्टर्ड द्वारा के प्रवक्ता विरेन्द्र नौटियाल (वीरू) ने जानकारी देते हुए बताया की मंगलवार की लीला में मंचन करते हुए दिखाया की हनुमान के लंका जाते हुए उसकी सुरशा ,लंकिनी , विभीषण एवं अशोक वाटिका में सीता जी से भेंट के बाद हनुमान जी अशोक वाटिका को तहस नहस कर देते है। रावण ने अपने पुत्र अक्षय को बजरंगबली को बंदी बनाने के लिए भेजा, लेकिन हनुमान ने उसका वध कर दिया। फिर मेघनाद हनुमानजी को पकड़ने आया। उसने ब्रह्मास्त्र का प्रयोग किया। वरदान के कारण राम भक्त को कुछ नहीं हो सकता था, लेकिन ब्रह्मा का अस्त्र होने के कारण हनुमान जी खुद उसके बंधनों में बंध गए। हनुमान जी द्वारा लंका दहन के बाद भयग्रस्त राक्षस नगरी में विभीषण राक्षसराज रावण को समझाने दरबार में पहुंचते हैं, जहां श्रीराम ने जानकी को लौटाकर प्रभु की शरण में जाने का आग्रह करते हैं। यह सुनकर क्रोध से तमतमाकर रावण पद प्रहार कर विभीषण को लंका से निकाल देता है। विभीषण समुद्र पार आकर प्रभु श्रीराम के चरणों से लिपटकर शरण मांगते हैं। राम उन्हें हृदय से लगाकर स्वीकार कर लेते हैं और लंका का राजा बनाने की घोषणा कर देते हैं ।
लोक कल्याण समिति, प्रतीतनगर, रायवाला रजिस्टर्ड द्वारा के. के. अग्रवाल जिला आपूर्ति अधिकारी देहरादून, डॉ. रवि कुमार उप चिकित्सा अधीक्षक एम्स, ऋषिकेश, कोतवाली रायवाला की टीम- वरिष्ट उप निरीक्षक मनवर सिंह नेगी, कुशाल सिंह रावत, शिक्षिका लक्ष्मी राणा, डॉ. हेतराम ममगाई जिला अध्यक्ष सेवा भारती ऋषिकेश, प्रतीक कालिया जिला महामंत्री बीजेपी, अनूप बिजलवान ग्राम प्रधान उमड़ा यमकेश्वर, राजेश जुगलान ग्राम प्रधान प्रतीतनगर, प्रधान एवं पंचायत सदस्य, रोटरी क्लब छिददरवाला की टीम, माँ गंगा कीर्तन मंडली प्रतीतनगर सहित अनेक सामाजिक कार्य करने वालो को राम दरबार की माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । अतिथियों द्वारा समिती को आयोजन के लिए बहुत-बहुत बधाई एवम शुभकामनाएं दी ।
अभिनय करने वाले पात्र श्रीराम– सौरभ चमोली, सीता – नितीश सेमवाल , लक्ष्मण – जयंत गोस्वामी, हनुमान – आशीष सेमवाल, रावण- सचिन गौड़, मंदोदरी- मोहन थापा, विभीषण- सुभाष गैरोला, अक्षय कुमार – विशेष तिवाड़ी, मेघनाथ- सूरज चमोली, नल- यश , नील- अंश, द्वारपाल- मनोज कंडवाल, त्रिजता- रोहित, जामवंत- तीरथ सिंह, वानर सेना- राजू , प्रियांश, राक्षस दल- प्रिंस, राज , विष्णु , आकाश माली- मनोज कंडवाल , आशीष उनियाल आदि ने सुंदर अभिनय किया ।
इस दौरान लोक कल्याण समिति के अध्यक्ष – गंगाधर गौड़, उपाध्यक्ष- बालेन्द्र सिंह नेगी, सचिव – नरेश थपलियाल, कोषाध्यक्ष – मुकेश तिवाड़ी, प्रवक्ता विरेन्द्र नौटियाल (वीरु), मुख्य निर्देशक महेन्द्र सिंह राणा, महिला कल्याण सचिव- अंजु बड़ोला, सदस्य- नवीन चमोली , योगेन्द्र, सिकन्दर, जगदीश सेमवाल, प्रिंस, यश मिश्रा, अरविन्द, ऋषभ , मोहन थापा, राजू कुमार, अंश , अरविन्द , सूरज , समर , आयुष , प्रियंशु, डॉ. प्रदीप चौधरी सहित सैकड़ो रामभक्त उपस्थित रहे ।
