प्रतीतनगर के मंदिरों में चोरी करने वाले चोर गिरफ्तार, दोनों नाबालिक

खबर शेयर करें -

रायवाला प्रतीत नगर दांडी के मंदिर और एल जी प्लॉट के मंदिर में चोरी करने वाले चोर पकड़े गए है। दोनों नाबालिक हैं। चोरी किया गया समान भी पुलिस ने बरामद कर लिया गया है। स्थानीय निकले चोर, 11 दिसंबर की शाम को चोर पकड़े गए चोर रायवाला के निवासी हैं और नाबालिक है।

Ad

राजेंद्र रतूड़ी ने बताया कि चोर पकड़े गए जो नाबालिक हैं और साथ ही चोरी किया हुआ सामान भी बरामद हो चुका है।

आपको बता दें कि 6 दिसंबर की रात को प्रतीतनगर दांडी में मंदिर में चोरी हुई जहां से भगवान की मूर्तियां, चांदी और सोने के आभूषण चोरी कर लिए गए। 11दिसंबर की की शाम को चोरों को पकड़ा गया और बचा हुआ सामान भी बरामद कर लिया गया है। जिसमें सोने की नथ, लड्डू गोपाल और अन्य चीज भी मिली है। इससे पहले कुछ सामान बनखंडी महादेव मंदिर के पास ही नवनिर्मित भवन में मिला। राजेंद्र रतूड़ी जो पीड़ित है उन्होंने बताया कि दोनों चोर स्थानीय है और नाबालिक है।