तपोवन में कूड़ा फेंकने वालों पर ‘तीसरी आंख’ की नजर, सीसीटीवी से होगी कड़ी निगरानी

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश/ तपोवन : तपोवन क्षेत्र में फैली गंदगी और अवैध रूप से कूड़ा फेंकने की बढ़ती शिकायतों पर अब नगर पंचायत प्रशासन सख़्त रुख अपनाने जा रहा है। क्षेत्र को स्वच्छ और सुंदर बनाने के उद्देश्य से नगर पंचायत ने कूड़ा प्रबंधन पर निगरानी तेज करते हुए सीसीटीवी कैमरे लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार हाल ही में हुई नगर पंचायत बोर्ड बैठक में तपोवन के संवेदनशील और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया था। अब इस प्रस्ताव को धरातल पर उतारते हुए प्रशासन ने कैमरों की स्थापना का कार्य आरंभ कर दिया है।

अधिकारियों का कहना है कि कई स्थानों पर लोग नियमों की अनदेखी कर रात के समय या एकांत स्थानों पर कूड़ा फेंक देते हैं, जिससे क्षेत्र की स्वच्छता व्यवस्था प्रभावित होती है। कैमरे लगने के बाद ऐसे लोगों की पहचान करना आसान होगा और नगर पंचायत उनके खिलाफ आर्थिक दंड की कार्यवाही करेगी।

नगर पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई में किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल प्रशासन नहीं, बल्कि क्षेत्रवासियों की भी सामूहिक जिम्मेदारी है। ऐसे में जागरूकता बढ़ाने के लिए अभियान भी चलाए जाएंगे, ताकि लोग कूड़ा निर्धारित स्थानों पर ही डालें।

स्थानीय निवासियों ने भी प्रशासन की इस पहल का स्वागत किया है। उनका कहना है कि बाहरी पर्यटकों और कुछ स्थानीय लोगों की लापरवाही से तपोवन की सुंदरता और स्वच्छता प्रभावित होती है, ऐसे में सीसीटीवी की निगरानी बेहद प्रभावी कदम साबित होगी।

नगर पंचायत ने साफ किया है कि कूड़ा फेंकते कैमरे में पकड़े जाने पर पहली ही बार जुर्माना लगाया जाएगा, और लगातार उल्लंघन करने वालों पर अधिक कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन का दावा है कि इन कदमों से क्षेत्र में स्वच्छता व्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार होगा।

Ad