इस विभाग की लापरवाही से गुसस्याएँ दो पूर्व पार्षद-अधिकारी के कार्यालय में ही शुरू किया धरना
इरफ़ान अहमद
रूड़की। रामनगर क्षेत्र में पानी की समस्या और सीवर लाईन चौक होने समेत अन्य समस्याओं को लेकर रुड़की नगर निगम के दो पूर्व पार्षद जल संस्थान के कार्यालय में धरने पर बैठ गए। पार्षदों के कहना है कि जब तक समस्याओं का समाधान नही होता तब तक उनका धरना जारी रहेगा।
पिछले कई दिनों से रामनगर क्षेत्र में जल आपूर्ति बाधित है। साथ ही सीवर की क्षतिग्रस्त लाईन और टूटे चैंबर भी दुर्घटना का कारण बने हैं। इन समस्याओं को लेकर जल संस्थान पहुँचे पूर्व सभासद दिलीप कुमार और पंकज सतीजा अधिकारियों के जबाब से सन्तुष्ट न होने के बाद वहीं धरने पर बैठ गए। पूर्व सभासद दिलीप कुमार का कहना है कि क्षेत्र में कई दिनों से जल आपूर्ति नहीं हो रही है। जिससे क्षेत्र की जनता को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इसकी शिकायत उन्होंने लिखित रूप से कई बार जल संस्थान के अधिकारियों को की गई है। परंतु जल संस्थान की लापरवाही से क्षेत्र की जनता को इसका इसका नुकसान भुगतना पड़ रहा है । पंकज सतीजा का कहना है कि एडीबी द्वारा डाली गई नई पाईप लाईन से कई लोगों को कनेक्शन तक नहीं मिल पाया है और जल संस्थान ने पुराने कनेक्शन को भी बंद कर दिया है। जिससे जल आपूर्ति बिल्कुल ठप पड़ी है। वहीं पार्षदों का कहना है कि पिछले कई दिनों से क्षेत्र में सीवर के चैंबर लीकेज है और इसके कारण सड़कों गंदगी फैली रहती हैं। वहीं उनका कहना है कि टूटे चैंबर दुर्घटना का सबब बने हुए हैं। यह सब जल संस्थान की लापरवाही के कारण हो रहा है। उन्होंने जल संस्थान के अधिकारियों से इन सभी समस्याओं से निजात दिलाने की मांग की है। उनका कहना है कि जब तक इन समस्याओं का निस्तारण नहीं किया जाएगा वह जल संस्थान के कार्यालय में धरने पर डटे रहेंगे।