बटपुड़ धाम में विराजे भैरव देवता, हज़ारों भक्तों ने लिया आशीर्वाद

खबर शेयर करें -
  • भगवान भैरव देवता की मूर्ति स्थापना ब्रह्मचारी  केशव स्वरूप महाराज द्वारा किया गया
  • बाबा का आशीवार्द सब पर बना रहे यही हमारी प्रार्थना है : सुशीला सेमवाल, प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय सीता राम परिवार 
  • हर तीन वर्ष में मेला आयोजित होता है यहाँ पर, हजारों लोग आते हैं दर्शन करने बाबा के 

टिहरी: मुख्य सड़क मार्ग से लगभग 7 किलोमीटर दूर स्थित पहाड़ की छोटी पर श्री भैरव देवता विराजमान हुए. हम बात कर रहे हैं श्री भैरव देव मंदिर बट पुड़ धाम लास्याल गांव बासर टिहरी गढ़वाल उत्तराखंड की.हरे भरे  वादियों के बीच और  आचार्य दिनेश व्यास  के सान्निध्य में मंदिर का निर्माण 25 अगस्त से 31 अगस्त 2025 को  हुआ. इस अवसर पर विशाल मेले का आयोजन किया गया.   भगवान भैरव देवता की मूर्ति स्थापना ब्रह्मचारी  केशव स्वरूप महाराज द्वारा किया गया. इस अवसर पर उन्हूने सभी को बधाई दी. बाबा भैरव सबका कल्याण करेंगे. जहाँ बाबा इतनी सुन्दर जगह पर विराजमान है वहां पर का कल्याण होगा. ऐसी हम बाबा से प्रार्थना करते हैं. मुझे ख़ुशी हुई हम इस दिव्य जगह पर आये.  हमें भी आशीर्वाद प्राप्त करने के मौका मिला.

मूर्ति स्थापना में कई गावों के लोग, साथ ही कई गणमान्य ब्यक्ति भी पहुंचे. ऋषिकेश से  अखिल भारतीय सीता राम परिवार की प्रदेश अध्यक्ष  सुशीला सेमवाल भी  शामिल होने पहुंची थी. उन्हूने इस अवसर पर कहा, सभी क्षेत्र वासियों के लिए यह बहुत बड़ा दिन है. बाबा भैरव देव मंदिर नया बनकर तैयार है. हजारों  भक्त आशीवार्द लेने पहुंचे. धार्मिक कार्य हमेशा लोगों को जोड़ता है. सौभाग्य है हमारा हम भी यहाँ पर आये, दर्शन किये और आशीर्वाद प्राप्त किया.  समस्त गाँव वासियों को महाराज जी की दिव्य वाणी से सत्संग सुनने का अवसर प्राप्त हुआ. समस्त व्यास परिवार को महाराज का आशीर्वाद प्राप्त हुआ. सभी भक्तों पर भगवान भैरव देवता की कृपा सदैव बनी रहें.

Ad