ऋषिकेश में टप्पेबाजी गैंग का पर्दाफाश, महिला समेत तीन मेरठ के ठग गिरफ्तार


- कोतवाली ऋषिकेश पुलिस द्वारा टप्पेबाजी कर नगदी चोरी करने वाले गैंग के 01 महिला व 02 पुरूष अभियुक्त चोरी की नगदी व घटना में प्रयुक्त वाहन सं0- UK 17X 2307 टाटा नेक्सान रंग सफेद के साथ किया गिरफ्तार
ऋषिकेश : अभियुक्तगणों द्वारा किये गये घटना का विवरण-1-दि0 18.04.25 को शिकायतकर्ता आभा खण्डूरी पुत्री गुड्डी देवी 14 बीघा मुनिकीरेती टिहरी गढवाल द्वारा तहरीर देकर अवगत कराया कि मेरी माता सुमन विहार गली न0 1 ऋषिकेश में रहती है । 08.04.2025 को वह आटो में में बैठकर गुमानीवाला से सिटी गेट आईडीपीएल तक आयी थी, उनके साथ 2 अज्ञात महिला भी बैठी थी, उनके द्वारा मेरे माता जी के पर्स से 92000 रुपये चोरी कर लिये थे। शिकायत के आधार पर थाना हाजा पर तत्काल धारा 303 (2) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया गया । जाँच चौकी आईडीपीएल के सुपुर्द की गयी ।
गिरफ्तारी का विवरण-
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) जनपद देहरादून अजय सिंह द्वारा घटना के अनावरण हेतु उचित दिशा निर्देश निर्गत किये गये जिनके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण (ऋषिकेश) एवं क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश मार्गदर्शन में कोतवाली ऋषिकेश पुलिस द्वारा अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया । गठित टीम द्वारा थाना क्षेत्र के कैमरो को देखा गया और* दि0 19.04.25 को*इनकम टैक्स आफिस कैनाल गेट के ऋषिकेश के पास से मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त 1- राकेश चौहान पुत्र राजबीर सिह निवासी हाल पता केयर आफ वाई0के0 चौहान का मकान गली न0-08 शास्त्री नगर,थाना गंगनहर रूडकी हरिद्वार मूल पता गाँव खपराणा पोस्ट सरदना,थाना रोहटा जिला मेरठ उ0प्र0 उम्र-43 वर्ष , 2-दीपक चौहान पुत्र स्व0 राजबीर निवासी हाल पता केयर आफ राजकुमार का मकान गणेशपुर आजाद नगर,थाना गंगनहर रूडकी हरिद्वार मूल पता गाँव खपराणा पोस्ट सरदना,थाना रोहटा जिला मेरठ उ0प्र0 उम्र-25 वर्ष, 3- महिला अभियुक्ता लक्ष्मी चौहान पुत्री राकेश चौहान निवासी हाल पता केयर आफ वाई0के0 चौहान का मकान गली न08 शास्त्री नगर,थाना गंगनहर रूडकी हरिद्वार मूल पता गाँव खपराणा पोस्ट सरदना,थाना रोहटा जिला मेरठ उ0प्र0 उम्र-23 वर्ष।को मय चोरी किये 80300/- रूपये तथा घटना में प्रयुक्त 02 मोबाइल फोन व वाहन संख्या UK 17X 2307 टाटा नेक्सान रंग सफेद के साथ गिरफ्तार किया गया ।
माल बरामदगी-
01- 80300/-रूपये नगद
02- 02 मोबाइल फोन (घटना में प्रयुक्त)
03- वाहन सं0- UK 17X 2307 टाटा नेक्सान रंग सफेद (घटना में प्रयुक्त)
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1-राकेश चौहान पुत्र राजबीर सिह निवासी हाल पता केयर आफ वाई0के0 चौहान का मकान गली न0-08 शास्त्री नगर,थाना गंगनहर रूडकी हरिद्वार मूल पता गाँव खपराणा पोस्ट सरदना,थाना रोहटा जिला मेरठ उ0प्र0 उम्र-43 वर्ष।
2-दीपक चौहान पुत्र स्व0 राजबीर निवासी हाल पता केयर आफ राजकुमार का मकान गणेशपुर आजाद नगर,थाना गंगनहर रूडकी हरिद्वार मूल पता गाँव खपराणा पोस्ट सरदना,थाना रोहटा जिला मेरठ उ0प्र0 उम्र-25 वर्ष।
3-महिला अभियुक्ता लक्ष्मी चौहान पुत्री राकेश चौहान निवासी हाल पता केयर आफ वाई0के0 चौहान का मकान गली न08 शास्त्री नगर,थाना गंगनहर रूडकी हरिद्वार मूल पता गाँव खपराणा पोस्ट सरदना,थाना रोहटा जिला मेरठ उ0प्र0 उम्र-23 वर्ष
पुलिस टीम-
1-अ0उ0नि0 मनोज रावत
2-कानि0 रमेश मैठाणी
3-कानि0 अनुयाग तोमर
4-कानि0 अनिल पयाल
3-म0का0 मोनिया चौधरी
