गंगा स्नान में बहे तीन लोग, दो महिलाओं समेत सुरक्षित निकाले गए


मुनिकीरेती/ टिहरी गढ़वाल : गुरूवार को नीम बीच, तपोवन इलाके में गंगा नदी में. तीन लोग गंगा स्नान करते समय तेज धारा बहने लगे. तीनों को आपदा राहत दल 40वीं वाहिनी के जवानों ने रेस्क्यू किया. घटना, दिनांक 17/4/25 समय लगभग 13.40 बजे की है. आपदा राहत दल के अधिकारी उत्तम भंडारी के अनुसार, तीन जिमें दो महिलाऐं और एक पुरुष नीम बीच, तपोवन पर घूमने आए थे. घूमने के दौरान गंगा स्नान के लिए गंगा नदी में चले गए. गंगा नदी का बहाव तेज होने का कारण तीनों गंगा नदी में डूबने लगे. मौके पर चीख – पुकार सुनकर वहां पर ड्यूटी पर तैनात आपदा राहत दल के (40वीं वाहिनी हरिद्वार) जवानों द्वारा तीनों का सकुशल रेस्क्यू किया गया. रेस्क्यू के दौरान दो रिवर गाइडों द्वारा भी रेस्क्यू में सहायता की गई. घाट पर मौजूद सभी लोगों के द्वारा पुलिस टीम का धन्यवाद किया गया. तीनों देहरादून निवासी हैं.
जो तीनों रेस्क्यू किये गए उनके नाम हैं –
1 राजीव सिंह पुत्र मोहन सिंह उम्र 32
2 आरती टम्टा पुत्री शंकर टम्टा उम्र 24
3 भारती टम्टा पुत्री शंकर टम्टा , पता – सूरज बस्ती, एमडीडीए कॉलोनी, डालनवाला देहरादून उत्तराखंड
रेस्क्यू टीम के कर्मचारीयों के नाम हैं –
- H.C मनोज मलिक
- कांस्ट. संतोष कुमार
- कांस्ट. सुनील चौहान, आपदा राहत दल 40 बटालियन हरिद्वार
रिवर गाइड के नाम हैं –
- राज पुंडीर
- अजय राणा
