श्यामपुर न्याय पंचायत में त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि अभिनंदन समारोह सम्पन्न

खबर शेयर करें -

रायवाला: पूर्व जिला पंचायत सदस्य साहबनगर रीना रमन रांगड़ के द्वारा श्यामपुर न्याय पंचायत में रविवार को एक भव्य त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर न्याय पंचायत क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन कर रहे रमन रांगड़ ने पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका को लोकतंत्र की नींव बताते हुए कहा कि “गाँव-गाँव तक योजनाओं को पहुँचाने और विकास कार्यों को आगे बढ़ाने में पंचायत प्रतिनिधियों का अहम योगदान है।

इस मौके पर रीना रमन रांगड़ ने सभी जनप्रतिनिधियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि “यह सम्मान केवल व्यक्तियों का नहीं बल्कि लोकतंत्र की उस प्रणाली का है जो जड़ों से विकास को गति देती है।”

कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल, हरिपुर कला की ग्राम प्रधान सविता शर्मा, प्रतीतनगर के ग्राम प्रधान राजेश जुगलान, छिद्दरवाला के ग्राम प्रधान गोकुल रमोला, श्यामपुर के जिला पंचायत सदस्य, गौहरी माफी के प्रधान सहित क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Ad