रायवाला : गुलदार ने पालतू कुत्ते को बनाया निवाला, CCTV में कैद हुआ वीडियो, देखिए..

Ad
खबर शेयर करें -

रायवाला: आज रात रायवाला में बसंती माता मंदिर के पास एक घर से गुलदार ने कुत्ते के बच्चे को बनाया निवाला। जिससे गांव में दहशत का माहौल है। यह पूरा वीडियो सीसीटीवी पर कैद हुआ..

अलका क्षेत्री ने बताया कि उनकी बहन जिनका घर बसंती माता मंदिर व GRTU गेट के पास है उनके घर में रात 12 बजे गुलदार गेट के अंदर घुस गया। जहां कुत्ते को उठा लिया । यह घटना सीसीटीवी पर कैद हो गई। आप वीडियो में देखेंगे कुत्ता और दो छोटे बच्चे गेट के अंदर है। गेट के बाहर गुलदार घात लगाए बैठा है। मौका पाते ही गुलदार 6 ,,,7 फिट की बॉन्डरी दीवार को लांघ कर गुलदार अंदर घुसकर कुत्ते के बच्चे को उठा ले गया। घर पर अलका क्षेत्री के बेटा- बेटी और बहन की बेटी ही थी। गरिमत रही उनको कोई नुकसान नहीं हुआ।

रायवाला क्षेत्र राजाजी नेशनल पार्क से सटा हुआ है जिससे जंगली जानवर गांव में घुस जाते हैं और ग्रामीणों का काफी नुकसान कर जाते हैं। हाथी तो गांव में आता रहता है साथ में गुलदार के डर से भी लोग सहमे हुए है।गुलदार के द्वारा कुत्ते को उठा ले जाने पर गांव में दहशत का माहौल है।

Ad