भाई रहना हमेशा नशे से दूर, देना इस रक्षाबंधन में हमें वचन।

खबर शेयर करें -

रायवाला: प्रतीतनगर रायवाला में दुर्गा वाहिनी की निवेदन पर रक्षाबंधन के उपलक्ष में भाई बहनों के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य था इस रक्षाबंधन में हम सभी बहने सभी भाइयों से नशा त्याग करने का वचन लेना।

कार्यक्रम में नशे से होने वाले दुखद परिणाम को नाटिकाओं और गीतों के माध्यम से दिखाया गया। इसमें यह भी दिखाया गया कि नशे की लत में आकर युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है।
परिवार को आर्थिक तंगी, ग्रह कलेश एवं डोमेस्टिक वायलेंस जैसे घटक झेलने पड़ते हैं। जो परिवार के लिए ही नहीं बल्कि हमारे पूरे समाज के लिए एक अभिशाप बन गया है।

इस अवसर पर संजीव चौहान ने कहा की रायवाला क्षेत्र में भी नशे का कारोबार को फैल रहा है जिससे हमें अपनी युवा पीढ़ियों को बचाना होगा।

इस अवसर पर मैती संस्था के संस्थापक कुसुम जोशी ने कहा कि ऋषिकेश क्षेत्र के ग्रामीण इलाके भी नशे की गिरफ्त में आते जा रहे हैं जल्द ही हमें इस पर काम करना होगा और घर से बाहर निकाल कर अपने परिवार के बच्चों को इससे बचाना है। अपने बच्चों की हर एक्टिविटी पर नजर रखनी है जिससे कि उनका समय से पहले नशे की लत लगने से बचाया जा सके।

इस अवसर पर महिलाओं ने संजीव चौहान श्यामपुर जिला पंचायत सदस्य, गणेश रावत सोशल मीडिया प्रभारी, अनिल कुमार, ग्राम प्रधान प्रतीतनगर, उत्तराखंड पूर्व सैनिक संगठन रायवाला के अध्यक्ष देवेंद्र जोशी को राखी पहना कर समाज को नशे से मुक्त रखने का वचन लिया।

इस अवसर पर अलका क्षेत्री, मुकेश भट्ट, मोहन कंडवाल , हर्षमणी, हुकुम सिंह, पूरन सिंह रावत, दिव्या बेलवाल दुर्गा वाहिनी से सोनी पुंडीर, मंजू नेगी।अंजना चौहान, ज्योति देवरानी, बबीता रावत, माया डबराल।

कार्यक्रम में कार्यक्रम में 32 कीर्तन मंडली महिलाओं को कीर्तन भजन में काम आने वाले सामान वितरित किए गए।खांड गांव कीर्तन मंडली, रायवाला कीर्तन मंडली, प्रतीत नगर कीर्तन मंडली, होशियारी माता मंदिर कीर्तन मंडली, बनखंडी मंदिर कीर्तन मंडली, टिहरी फार्म कीर्तन मंडली, गौरी माफी कीर्तन मंडली, वैदिक नगर 1st 2nd 3rd कीर्तन मंडली आदि कीर्तन मंडली रही।