आज है वैशाख मास की मासिक शिवरात्रि – भगवान शिव की आराधना का विशेष दिन

Ad
खबर शेयर करें -

आज वैशाख मास की मासिक शिवरात्रि का पर्व श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जा रहा है। यह दिन भगवान शिव की आराधना के लिए अत्यंत पावन माना जाता है। इस अवसर पर श्रद्धालु उपवास रखते हैं और शिवलिंग का पंचामृत से अभिषेक करते हैं जिसमें जल, दूध, गंगाजल, शहद, और दही शामिल होता है। साथ ही बेलपत्र, धतूरा और सफेद पुष्प चढ़ाकर भगवान शिव को प्रसन्न किया जाता है।
मान्यता है कि मासिक शिवरात्रि पर की गई पूजा से विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है और व्यक्ति के जीवन में सुख-शांति आती है। इस दिन शिव मंत्रों का जाप, विशेष रूप से “ॐ नमः शिवाय” और महामृत्युंजय मंत्र, मन को शांत करता है और अध्यात्मिक उन्नति में सहायक होता है।

Ad