देहरादून आईएसबीटी में दर्दनाक हादसा: रोडवेज बस की चपेट में आने से 57 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर मौत, जांच में जुटी पुलिस

खबर शेयर करें -

देहरादून : राजधानी देहरादून के व्यस्ततम इलाकों में से एक आईएसबीटी में दोपहर करीब 12 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। सड़क पार कर रहे व्यक्ति को तेज रफ्तार रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि 57 वर्षीय शिवराज सिंह चौहान की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया, जबकि घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शिवराज सिंह चौहान आईएसबीटी के पास स्थित दुकान से सामान लेकर सड़क पार कर रहे थे। उसी दौरान हरिद्वार से देहरादून आ रही रोडवेज बस ने उन्हें टक्कर मार दी। लोगों ने तुरंत शोर मचाया और घायल व्यक्ति को उठाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

एसपी सिटी देहरादून ने बताया कि हादसे में शामिल बस को कब्जे में ले लिया गया है और चालक की पहचान कर ली गई है। फिलहाल, चालक की तलाश जारी है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं ताकि घटना के सटीक कारणों का पता लगाया जा सके।

मृतक शिवराज सिंह चौहान स्थानीय निवासी बताए जा रहे हैं। हादसे की सूचना मिलते ही उनके परिजन भी मौके पर पहुंच गए, जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। आसपास मौजूद लोगों ने परिवहन विभाग से मांग की है कि आईएसबीटी के आसपास ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए, क्योंकि इस क्षेत्र में रोजाना भारी संख्या में बसें और यात्री आते-जाते हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है।

फिलहाल पुलिस ने बस को सीज कर दिया है और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। हादसे की जांच जारी है।

Ad