चंडीगढ़ में दर्दनाक घटना: जीएमसीएच के कर्मचारी ने घर में फांसी लगाकर दी जान

खबर शेयर करें -

चंडीगढ़: गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल जीएमसीएच-32 से एक हृदय विदारक खबर सामने आई है। अस्पताल के एक वरिष्ठ कर्मचारी ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि वह पिछले एक साल से मानसिक तनाव में थे, क्योंकि उनके बेटे ने भी करीब एक साल पहले आत्महत्या कर ली थी। बेटे की मौत के बाद से वह गहरे सदमे में चले गए थे और धीरे-धीरे अवसादग्रस्त हो गए थे।

जानकारी के मुताबिक,परिजनों ने जब सुबह कमरे का दरवाजा काफी देर तक नहीं खुला देखा, तो उन्हें अनहोनी का अंदेशा हुआ। दरवाजा तोड़कर अंदर देखा गया तो कर्मचारी फंदे से लटके हुए मिले। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

थाना पुलिस ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि मृतक लंबे समय से डिप्रेशन में थे और अपने बेटे की मौत को भूल नहीं पा रहे थे। पुलिस अब परिवारजनों और सहकर्मियों से पूछताछ कर रही है ताकि आत्महत्या की असल वजह स्पष्ट हो सके।

अस्पताल प्रशासन और उनके सहकर्मियों ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। सभी ने उन्हें मेहनती, ईमानदार और शांत स्वभाव वाला व्यक्ति बताया। एक सहकर्मी ने कहा कि बेटे की मौत के बाद वह अक्सर गुमसुम रहते थे, लेकिन कभी किसी से अपने दर्द को खुलकर साझा नहीं किया।

अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारियों ने मृतक के परिवार को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है। वहीं, कर्मचारियों का कहना है कि यह घटना मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता को दर्शाती है।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और फोन रिकॉर्ड तथा अन्य साक्ष्यों को खंगाला जा रहा है। इस दुखद घटना से अस्पताल परिसर में मातम छा गया है और हर कोई स्तब्ध है।

Ad