रायवाला में दर्दनाक सड़क हादसा, स्कूटी सवार की मौत टेंपो ट्रैवलर ने मारी जोरदार टक्कर
रायवाला : हरिद्वार-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार को रायवाला चौक के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें स्कूटी सवार व्यक्ति की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब स्कूटी सवार व्यक्ति ट्रैफिक सिग्नल पार कर रहा था। इसी दौरान हरिद्वार की दिशा से तेज रफ्तार में आ रहे टेंपो ट्रैवलर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी कई फीट तक घिसटती चली गई और सवार सड़क पर जा गिरा। राहगीरों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल व्यक्ति को सड़क से हटाया और 108 एंबुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस की मदद से घायल को ऋषिकेश के राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कोतवाली रायवाला के प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह खोलिया ने बताया कि मृतक की पहचान 58 वर्षीय राम सिंह नेगी, निवासी गौरीमाफी, रायवाला के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि राम सिंह नेगी अपनी स्कूटी से रायवाला से बाजार की ओर जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर टेंपो ट्रैवलर को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोगों ने बताया कि हाईवे पर आए दिन ऐसे हादसे हो रहे हैं, लेकिन ट्रैफिक नियंत्रण और निगरानी के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि रायवाला चौक और आसपास के ट्रैफिक सिग्नल पर पुलिस की तैनाती बढ़ाई जाए ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके।
वहीं मृतक के परिवार को घटना की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यह हादसा एक बार फिर यह सवाल खड़ा करता है कि हरिद्वार-देहरादून राजमार्ग पर बढ़ते वाहनों की रफ्तार और अव्यवस्थित ट्रैफिक नियंत्रण व्यवस्था को कब सुधारा जाएगा। स्थानीय लोगों ने कहा कि जब तक सख्त यातायात निगरानी नहीं होगी, तब तक ऐसे हादसे थमने वाले नहीं हैं।
