ऋषिकेश में शिक्षकों को पी.पी.टी. बनाने का प्रशिक्षण, डिजिटल शिक्षा पर जोर

खबर शेयर करें -
  • सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज में एक दिवसीय पी.पी. टी कार्यशाला का हुआ आयोजन

ऋषिकेश :  आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज कॉलेज में एक दिवसीय पी.पी.टी   की कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने  कहा कि वर्तमान परिस्थितियों ओर राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप एवं आज की शिक्षण व्यवस्था जिस प्रकार से डिजिटल व आधुनिक हो रही हैं हमें भी उसके लिए पहले से तैयार होना होगा साथ ही आज के बच्चे भी इस क्षेत्र में  तीव्र गति से आगे बढ़ रहे है हमें भी इस तरह के निरन्तर प्रयोग व प्रशिक्षण करके  समय का सदुपयोग  कर कुछ नया सीखना होगा  जो हमारे बच्चों के शिक्षण में लाभदायक हो एवं भविष्य में शिक्षा के लिए मील का पत्थर साबित हो। अध्यापक पंकज मिश्रा द्वारा पी. पी.टी बनाने का  सभी टीचर्स को प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर समस्त विद्यालय परिवार मौजूद रहा।

Ad