शहीदों को श्रद्धांजलि: गीता बाल विद्यालय में तिरंगा फहराया

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश :  स्वर्ग आश्रम स्थित श्री गीता आश्रम में  स्वतंत्रता दिवस पर  ट्रस्ट द्वारा संचालित गीता  बाल विद्यालय में ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस अवसर पर ट्रस्ट अध्यक्ष डॉ दीपक गुप्ता की अध्यक्षता में विशेष अतिथि आचार्य भानु दत्त  त्रिपाठी मधुरेश सम्मानित अतिथि सर्व  इंद्र प्रकाश अग्रवाल डॉ नारायण सिंह रावत सभासद जितेंद्र धाकड़ पूर्व सभासद जितेंद्र अवस्थी समाजसेवी मोहन नागर आश्रम प्रबंधक चंद्र मित्र शुक्ल सह प्रबंधक त्रिभुवन उपाध्याय  प्रमिला शाह अशोक शर्मा प्रेम प्रसाद लक्ष्मण सिंह विद्यालय की अध्यापिका संगीता डोभाल गीता उपाध्याय भावना वर्मा एवं बच्चों के अभिभावक तथा आश्रमवासी उपस्थित थे.  इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि भारत की स्वतंत्रता में वीर शहीदों का बलिदान हमें आज भी प्रेरणा प्रदान करता है. हम उन्ही के कारण गुलामी की दास्तां से मुक्त हुए। उन्हें शत-शत नमन कार्यक्रम का संचालन भानु मित्र शर्मा ने किया।

Ad