वन अधिकारी आलोकी को मंत्री सुबोध उनियाल व वनधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि

खबर शेयर करें -


हरिद्वार: वन्यजीव प्रतिपालक आलोकी का शव चीला शक्ति नहर से एसडीआरएफ ने बरामद कर लिया। जिसका एम्स ऋषिकेश में पीएम के बाद हरिद्वार स्थित खड़खड़ी घाट में अन्तिम संस्कार किया गया इस दौरान सूबे के विभागीय मन्त्री सुबोध उनियाल मौजूद रहे।

आपको बता दे कि सोमवार को राजाजी में लाए गए नयी इलेक्ट्रीक वाहन के ट्रायल के दौरान दुर्घटना में दो वन क्षेत्राधिकारियों सहित चार की मौके पर ही मौत हो गई थी और महिला अधिकारी आलोकी तब से लापता चल रही थी। एसडीआरएफ लगातार गहन सर्च अभियान चलाए हुए थी। गुरुवार को चौथे दिन सुबह करीब 7:15 बजे उनका शव दिखने के बाद एसडीआरएफ ने शव नहर से बाहर निकालकर स्थानीय पुलिस को सौंप दिया और पुलिस ने एम्स ऋषिकेश में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों की मौजूदगी में विभागीय अधिकारीयों के हवाले किया। उधर वार्डन अलोकी का शव मिलने की सूचना मिलते ही भारी संख्या में राजाजी टाईगर रिजर्व पार्क के अधिकारी व कर्मचारी खड़खड़ी श्मशान घाट पहुँच गए। करीब एक बजे एम्स से अलोकी का शव खड़खड़ी घाट पहुँचा। इस बीच सम्बन्धित विभागीय वन मन्त्री सुबोध उनियाल अपने अधीनस्थ अधिकारी पीसीसीएफ धन्नजय मोहन, जिलाधिकारी हरिद्वार धीरज गब्र्याल, डीएफओ हरिद्वार नीरज शर्मा, उपजिलाधिकारी अजयवीर सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी जूही मनराल, एसडीओ संदीप शर्मा, स्पर्श काला, दिनेश नौडियाल, शिप्रा व अनिल के साथ श्मशान पहुँच कर दिवंगत अधिकारी अलोकी को श्रद्धांजली दी।

राजाजी टाईगर रिजर्व पार्क के लगभग सभी रेंजों के अधिकारी व कर्मचारियों ने अपने दिवंगत अधिकारी को गमगीन माहौल में नम आँखों से श्रद्धांजली अर्पित की। इस दौरान स्व अलोकी के 72 वर्षीय वृद्ध पिता अंसी लाल, भाई अलोक व भतीजा शिवम सहित पारिवारिक सदस्य मौजूद रहे।
आपको बता दें कि स्व अलोकी राजीजी में वन्यजीव प्रतिपालक चीला के पद पर तैनात थी। स्व आलोकी श्रीनगर गढ़वाल की रहने वाली थी। उनके पति का दिल्ली में अपना क्लीनिक है। दो वर्ष पहले दोनो की शादी हुई थी। वह अपने विभाग में अधिकारीयों व कर्मियों के बीच आयरन लेडी के रूप में जानी जाती थी। सोमवार को इंटरसेप्टर इलेक्ट्रीक वाहन ट्रायल के दौरान वाहन दुर्घटना में वह गाड़ी से छिटक कर नहर में गिर गयी थी। वन मन्त्री उनियाल ने कहा महाकमें ने होनहार अधिकारियों को खोया है, उनकी यादों को चिरस्थाई बनाने के लिए काम किया जाएगा।