त्रिवेणी घाट गुंजायमान: स्वामी दयाराम देवाचार्य जी महाराज का स्वागत


- वन मंत्री सुबोध उनियाल भी रहे मौजूद कार्यक्रम में कहा हमारे उत्तराखंड के लिए गर्व की बात है
- महाराजश्री को जगद्गुरु की उपाधि मिलना गर्व की बात है, वे महान संत हैं : सुबोध उनियाल
- हमारे लिए महाराजश्री प्रेरणाश्रोत हैं,उनका सनातन धर्म के लिए सेवारत रहना जीवन का लक्ष : सुशीला सेमवाल
ऋषिकेश : द्वाराचार्य पूज्य श्रीमद् जगद्गुरु श्री स्वामी योगानन्दाचार्य स्वामी दयाराम देवाचार्य जी महाराज का नमामि नर्मदा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरीश उनियाल एवं सभी पदाधिकारी भक्तजनों द्वारा जगद्गुरु जी महाराज का देवभूमि उत्तराखंड की जनता जनार्दन, धार्मिक संगठनों द्वारा भव्य एवं दिव्य स्वागत किया. देवभूमि उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध संत पूज्य जगद्गुरु श्री स्वामी योगानन्दाचार्य श्री स्वामी दयाराम देवाचार्य जी के प्रयागराज महाकुम्भ में जगद्गुरु की उपाधि से अलंकृत होने पर स्वागत कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस पावन अवसर पर पूज्य महाराज को भी वस्त्र माला एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर हार्दिक शुभकामनाएं दी है. इस अवसर पर नमामि नर्मदा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरीश उनियाल, उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ,ने कहा कि हमारे लिए बहुत ही गर्व की बात है. उत्तराखंड देवभूमि में पूज्य गुरुदेव को जगत गुरु की उपाधि मिलना. इस दौरान देश विदेश से माँ गंगा किनारे त्रिवेणी घाट पर मिला भक्तों को पूज्य गुरुदेव का आशीर्वाद.इस दौरान, अखिल भारतीय सीताराम परिवार की प्रदेश अध्यक्ष सुशीला सेमवाल ने कहा हमारे लिए लिए महाराजश्री प्रेरणाश्रोत हैं,उनका सनातन धर्म के लिए सेवारत रहना जीवन का लक्ष है.
