मद्यनिषेध क्षेत्र ऋषिकेश में शराब तस्करी पकड़ी, दो आरोपी गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश : आबकारी आयुक्त के निर्देशानुसार अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत आबकारी टीम ऋषिकेश और जनपदीय प्रवर्तन दल देहरादून की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की। आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट के नेतृत्व में टीम ने ऋषिकेश क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर अवैध शराब बिक्री के ठिकानों पर छापेमारी की।

छापेमारी के दौरान काली की ढाल क्षेत्र से दो पुरुष अभियुक्तों के कब्जे से कुल 540 पव्वे अवैध शराब बरामद की गई। इसमें 420 पव्वे अंग्रेजी शराब और 110 पव्वे देशी शराब शामिल हैं।

आबकारी निरीक्षक बिष्ट के अनुसार, छापे में अमृत पुत्र योगेश के कब्जे से 160 पव्वे इंपीरियल ब्लू व्हिस्की, तथा दीपक कुमार पुत्र अबरार के कब्जे से 260 पव्वे मैकडॉवेल व्हिस्की बरामद की गई। दोनों अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

छापेमारी टीम में उप आबकारी निरीक्षक उमराव सिंह राठौर, प्रधान आबकारी सिपाही अर्जुन सिंह, हेमंत सिंह, राकेश नाथ और आबकारी सिपाही आशीष चौहान शामिल रहे।

गौरतलब है कि ऋषिकेश मद्यनिषेध क्षेत्र घोषित है, जहां शराब की बिक्री प्रतिबंधित है। आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Ad