नरेन्द्र नगर में दर्दनाक हादसा, खाई में गिरी स्कूटी, महिला की मौत, दो बच्चे घायल


नरेन्द्र नगर : रविवार को नरेंद्र नगर-गुजराड़ा रोड पर एक जुपिटर स्कूटी जिसका नंबर UK07FF-0348 दोपहर १४:१५ बजे खाई में गिरी जिसमें दो महिलाएं और दो छोटे बच्चे सवार थे. जिसमें एक महिला की मौत हो गयी है बाकी घायल हैं. स्कूटी 100 मीटर खाई में गिरी स्कूटी. चालक अंजू (28 वर्ष) पत्नी सलवीर सिंह निवासी पावली पोस्ट. घनसाली, तहसील भिलंगना थी. सभी घायलों को किया गया रेस्क्यू. बताया जा रहा है कि घनसाली से देहरादून जा रहे थे. इंस्पेक्टर कविन्द्र सजवाण के मुताबिक़, एक घायल महिला अंजू को नरेंद्रनगर हॉस्पिटल दूसरी घायल महिला को जौलीग्रांट भेजा गया है. जिस महिला को नरेंद्र नगर हॉस्पिटल भेजा गया था उसकी मौत हो गयी है. बच्चों को सामान्य चोट आई हैं. जो घायल हैं उनके नाम हैं पुष्पा देवी पत्नी स्व.भरत सिंह, उम्र ५० वर्ष है. एक ६ साल की लड़की और एक ४ साल का लड़का है. रेस्क्यू टीम में एस डी आर एफ निरीक्षक कविंद्र सजवाण,सुरेंद्र सिंह,ओमप्रकाश, सुमित नेगी , सोनू, कविंद्र, अमित, राहुल आदि लोग मौजूद रहे.
