यूट्यूब से सीखी नोट छापने की विधि-छाप दिए लाखों के नोट- भगवानपुर पुलिस ने किया गिरफ़्तार डेढ़ लाख के नकली नोट बरामन्द
इरफान अहमद
रुड़की। भगवानपुर पुलिस ने आरोपी को नकली नोट बनाने के आरोपी को करीब डेढ़ लाख के नकली नोट एवं प्रिंटर के साथ गिरफ्तार किया है आरोपी ने बताया कि उसने यूट्यूब पर वीडियो देख कर नोट बनाने की विधि सीखी।
रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए एसपी देहात नवनीत सिंह ने बताया कि भगवानपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के टकाभरी गांव में एक युवक द्वारा जाली नोटों की छपाई की जा रही हैं। पुलिस ने गांव में छापेमारी कर युवक संजय कुमार पुत्र राजाराम को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पिछले 2 माह से नोट छपाई का काम कर रहा है उसने यूट्यूब पर एक वीडियो के माध्यम से नोट बनाने की विधि सीखी। और बाजार से स्कैनर और प्रिंटर मशीन खरीदकर नोटों की सफाई करने लगा। आरोपी के पास से 162000 रुपए के नकली नोट बरामद हुए हैं। आरोपी को पकड़ने वाली टीम में थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल, उपनिरीक्षक लक्ष्मी प्रसाद बिजलवान, कॉस्टेबल सचिन कुमार, संजय रावत, राकेश कुमार, रणवीर सिंह, नूर हसन, उदय पाल शामिल रहे