UKPSC Recruitment 2021: उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन ने ग्रेजुएट युवाओं के लिए तमाम पदों पर भर्ती

खबर शेयर करें -

UKPSC Recruitment 2021: उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन ने कंबाइन डिस्ट्रिक्ट सिविल लोअर सबोर्डिनेट सर्विसेज एग्जामिनेशन 2021 के जरिए 190 पदों पर भर्तियां निकालकर पिछले दिनों आवेदन मांगे थे. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 29 अगस्त 2021 है. किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करने के योग्य हैं. इस भर्ती परीक्षा के जरिए चयनित होने वाले उम्मीदवारों को विभिन्न पदों पर नियुक्ति दी जाएगी.

महत्वपूर्ण तिथियां
इन विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 9 अगस्त 2021 से शुरू हुए थे. आवेदन की अंतिम तारीख 29 अगस्त 2021 निर्धारित की गई है. सभी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 29 अगस्त तक जमा करना होगा. फिलहाल कमीशन ने इस भर्ती परीक्षा की तारीख का ऐलान नहीं किया है.

 

शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 43 वर्ष होनी चाहिए. रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में निरमा के मुताबिक छूट मिलेगी.

 

इतना है आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 176 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा. एससी और एसटी कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 86 रुपये और दिव्यांगों के लिए 26 रुपये है. आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यमों से जमा किया जा सकता है.

 

ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवारों को उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट https://ukpsc.gov.in पर जाना होगा. यहां आपको भर्ती का नोटिफिकेशन मिल जाएगा, जिसमें आपको एप्लीकेशन प्रोसेस की पूरी जानकारी और एप्लीकेशन का लिंक मिल जाएगा

 

इन पदों पर होंगी भर्ती
नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती परीक्षा के जरिए नायब तहसीलदार, डिप्टी जेलर, सप्लाई इंस्पेक्टर, मार्केटिंग इंस्पेक्टर, लेबर एनफोर्समेंट ऑफिसर, एक्साइज इंस्पेक्टर, टैक्स इंस्पेक्टर, सीनियर कैन डेवलपमेंट इंस्पेक्टर समेत कुल 190 पदों के लिए यह भर्ती आयोजित की जा रही है.