उक्रांद ने दी चेतावनी: कॉरिडोर प्रोजेक्ट में उजड़ने वालों के साथ होगा बड़ा आंदोलन

- उत्तराखंड क्रांति दल जिला हरिद्वार द्रीवार्षिक अधिवेशन होटल क्रिस्टल भूपतवाला में संपन्न हुआ
- हरिद्वार में कॉरिडोर व् मास्टर प्लान के नाम पर किसी भी स्थानीय निवासी व् व्यापारी को उजाड़ा तों उक्रांद बड़ा आमदोलन करेगा ;केंद्रीय अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ सुमित अरोड़ा
हरिद्वार; सोमवार को यानी दिनांक 15/9/25 को उत्तराखंड क्रांति दल जिला हरिद्वार द्रीवार्षिक अधिवेशन होटल क्रिस्टल भूपतवाला में संपन्न हुआ. जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय उपाध्यक्ष जय प्रकाश उपाध्याय ने की. संचालन कार्यक्रम सयोजक जसवंत सिंह बिस्ट ने किया. हरिद्वार जिलाध्यक्ष पद पर जसवंत सिंह बिस्ट ने गोकुल सिंह रावत के नाम का प्रस्ताव रखा जिसका अनुमोदन लोकेश चौधरी,योगेश चौहान व् पंकज सिंह बुटोला ने किया.
कार्यवाही को आगे बढ़ते हुए अधिवेशन प्रभारी बहादुर सिंह रावत सदन के समक्ष गोकुल सिंह रावत का नाम रखा. जिस पर चुनाव अधिकारी कमला बर्तवाल ने कोई और आवेदन ना होने पर निर्विरोध गोकुल सिंह रावत को जिलाध्यक्ष घोषित किया. चुनाव अधिकारी ने केंद्रीय पर्यवेक्षक राजेश्वरी रावत के समक्ष जिलाध्यक्ष गोकुल सिंह रावत की कार्यवाही प्रस्तुत की. अधिवेशन अध्यक्ष व् केंद्रीय उपाध्यक्ष जय प्रकाश उपाध्याय ने कहा की दोनों राष्ट्रीय दल उत्तराखंड को लूटने का कार्य कर रहे हैं. केंद्रीय उपाध्यक्ष बहादुर सिंह रावत ने कहा निश्चित ही उक्रांद 2027 विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेगा. राजेश्वरी रावत ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष गोकुल रावत को शुभकामनायें प्रदान की. केंद्रीय अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ सुमित अरोड़ा ने कहा कॉरिडोर व् मास्टर प्लान के नाम पर किसी भी स्थानीय निवासी व् व्यापारी को उजाड़ा तों उक्रांद बड़ा आमदोलन करेगा. कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व लोक सभा प्रत्याशी मोहन सिंह असवाल, अनीता कोठियाल,केंद्रीय अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ सुमित अरोड़ा,चंद्रशेखर गोस्वामी महानगर अध्यक्ष सागर कुमार प्रजापति, देहरादून महानगर अध्यक्ष प्रवीण चंद रमोला,पूर्व महामंत्री रवि जैन, शकुंतला रावत, राकेश चौहान, संदीप अग्रवाल, विक्रम गोस्वामी सुरेंद्र कुमार, सुमित मिश्रा, तेजप्रकाश साहू, अंजलि शर्मा, उर्मिला कश्यप, मिनाक्षी तिवारी, यशोदा यादव, सुशील गैरोला, दीक्षांत बिस्ट, विपिन गुप्ता, रणजीत राव, दीपक पॉवर संतोष डबराल, बबिता शर्मा, कमला देवी आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे.
