UKSSSC पेपर लीक: हरिद्वार निवासी साबिया गिरफ्तार, प्रोफेसर सुमन को भेजे थे प्रश्नपत्र के फोटो।

देहरादून। स्नातक स्तरीय पदों के लिए आयोजित प्रतियोगी परीक्षा के प्रश्नपत्र का फोटो सोशल मीडिया पर आउट करने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। एसआईटी की जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर हरिद्वार निवासी अभियुक्ता साबिया को गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार, सोशल मीडिया पर परीक्षा प्रश्नपत्र के फोटो और स्क्रीनशॉट वायरल होने की शिकायत पर एसएसपी देहरादून ने एसआईटी का गठन किया था। जांच में पता चला कि जनपद टिहरी में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत महिला सुमन के पास प्रश्नपत्र के फोटो पहुंचे थे। पूछताछ में सुमन ने बताया कि यह फोटो उसके परिचित खालिद मलिक के नंबर से उसकी बहन साबिया द्वारा भेजे गए थे।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि साबिया को अपने भाई के परीक्षा में शामिल होने की जानकारी थी। इसके बावजूद उसने प्रश्नपत्र के फोटो सुमन को समाधान के लिए भेजे और उनसे बातचीत कर उत्तर प्राप्त किए। पुलिस के अनुसार, यह कार्य नकल कराने की नीयत से किया गया था।
पूछताछ के दौरान सुमन ने खालिद मलिक की एक अन्य बहन हिना की संदिग्ध भूमिका की भी जानकारी दी। घटना से जुड़े सभी व्यक्तियों के खिलाफ थाना रायपुर में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामला उत्तराखंड प्रतियोगी परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम एवं उपाय) अध्यादेश 2023 की धारा 11(1), 11(2), 12(2) के अंतर्गत दर्ज हुआ है।
एसपी ऋषिकेश के नेतृत्व में की गई विवेचना में यह स्पष्ट हुआ कि यदि समय रहते प्रश्नपत्र के आउट होने की जानकारी पुलिस या आयोग को दी जाती तो आरोपी खालिद मलिक और उसके सहयोगियों को परीक्षा केंद्र से ही गिरफ्तार किया जा सकता था।
गिरफ्तार अभियुक्ता की पहचान साबिया पुत्री शहजाद, निवासी सुल्तानपुर आदमपुर, थाना लक्सर, हरिद्वार, उम्र 35 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस टीम अब अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
