मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट की Unboxing video.. क्या क्या है इस किट में…देखिए

खबर शेयर करें -

साल 2023 से यह हर महिला को मिल रही है चाहे उसने लड़के को जन्म दिया हो या लड़की को.  इस योजना को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के विस्तार के रूप में शुरू किया गया है. इस योजना शुरू करने का मुख्य उद्देश्य प्रदेश की महिला और उसके शिशु को कुपोषण से बचाना है. उत्तराखण्ड सरकार का महिला अधिकारिता एवं बाल विकास विभाग इस योजना का नोडल विभाग है. इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को किट दी जाती है जिसमें नवजात शिशु तथा मां के पोषण के लिए सामान उपलब्ध होता है. पहले यह किट सिर्फ उन महिलाओं को प्रदान की जाती थी जो कन्या को जन्म देती थी मगर साल 2023 से यह हर महिला को मिल रही है चाहे उसने लड़के को जन्म दिया हो या लड़की को. 

योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी पात्रता उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना का लाभ सिर्फ उत्तराखण्ड की महिलाओं को दिया जाएगा.इस योजना का लाभ शिशु को जन्म देनी वाली महिलाओं को ही दिया जाएगा.आवेदक को शिशु को जन्म देने के छह महीने के अंदर इस योजना के लिए आवेदन करना होगा.इस योजना का लाभ पहले दो शिशु के जन्म पर माता और नवजात शिशु को मिलेगा.महिला की पारिवारिक आय 6,000 रुपये प्रति माह से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.

योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी कागजात

  • उत्तराखण्ड का निवास प्रमाण
  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • शिशु का जन्म प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नम्बर.

किट में क्या क्या मिलता है देखिए वीडियो-