जमीनी समस्याओं को किया रेखांकित: टिहरी जिलाधिकारी ने जनता मिलन कार्यक्रम में लोगों की शिकायतें सुनीं


टिहरी : जिलाधिकारी टिहरी मयूर दीक्षित ने सोमवार को जिला सभागार नई टिहरी में जनता मिलन कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याओं को सुना। इस मौके पर लगभग 23 जन शिकायतें/अनुरोध पत्र दर्ज किये गये, जो लोक निर्माण विभाग, पुलिस, राजस्व विभाग, शिक्षा, पुनर्वास, वन, आपदा, पीएमजीएसवाई, उरेडा आदि अन्य विभागों से संबंधित रहे। इस अवसर पर सीएम हेल्पलाइन, जनता दर्शन, तहसील दिवसों में दर्ज शिकायतों की समीक्षा करते हुए शिकायतों का समयान्तर्गत निस्तारण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये।
जनता मिलन कार्यक्रम में ग्राम देवरी मल्ली चम्बा निवासी प्रभा देवी ने मानसिक रूप से परेशान व्यक्ति द्वारा लोगों के साथ मारपीट की घटना के मध्येनजर उचित कार्यवाही करने का अनुरोध किया गया, जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी को प्रकरण की जांच कर शीघ्र आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया। अध्यक्ष थत्यूड़ जौनपुर विकास मंच टिहरी ने जौनपुर ब्लॉक के वाण्डाचक जूनियर हाईस्कूल के भवन का पुर्ननिर्माण हेतु जिला योजना में सम्मिलित करने तथा सारागाड-घेराचक-डांगासारी-घुत्तू मोटर मार्ग पर दो छोटी पुलिया निर्माण हेतु जिला योजना में सम्मिलित करने का आग्रह किया गया, जिस पर क्रमशः जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा.) एवं अधिशासी अभियन्ता लोनिवि थत्यूड़ को प्रकरण की जांच कर शीघ्र आवश्यक कार्यवाही कर निस्तारण करने के निर्देश दिये गये।
कृष्णानन्द कोठारी ग्राम हडम मल्ला चम्बा ने शिकायत की कि उनकी निजी भूमि पर लगाये जा रहे मोबाइल टावर को कुछ लोगों द्वारा रूकवा दिया गया है, जिसे शीघ्र शुरू करवाने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देश जारी करने का अनुरोध किया गया, जिस पर एसडीएम टिहरी को जांच कर नियमानुसार शीघ्र आवश्यक कार्यवाहीर करने के निर्देश दिये गये। गुलाबनगर तपोवन निवासी पुष्पा सजवाण ने अपने घर के पास बने फ्लैट का अवैध निर्माण किये जाने तथा पार्किंग मंे आने-जाने वालों द्वारा कूड़ा कचरा उनके खेत में फेंके जाने की शिकायत की, जिस पर एसडीएम नरेन्द्रनगर को जांच कर शीघ्र यथोचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। वकील दीपेन्द्र कोठारी ने दंगल्डा पट्टी सकलाना ब्लॉक जौनपुर एवं मुण्डिया गांव पट्टी बमुण्ड चम्बा के मध्य ध्वस्त पुल निर्माण की मांग की गई, जिस पर डीडीएमओ को स्थलीय जांच कर प्राक्कलन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये।इस अवसर पर समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के क्रियान्वयन को लेकर बेहत्तर कार्य करने वाले अधिकारियों का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। इनमें डीपीआरओ एम.एम.खान, ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी सीमा रानी, सब-रजिस्ट्रार विजय पाल, वीरेन्द्र सिंह चौहान व सुनील राणा शामिल हैं।इस मौके पर सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, आईएएस प्रशिक्षु स्नेहिल कुंवर सिंह, एडीएम ए.के. पाण्डेय, सीएमओ डॉ. श्याम विजय, पीडी डीआरडीए पी.एस. चौहान, एसडीएम संदीप कुमार, सीओ टिहरी ओसिन जोशी सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
